Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस नेता ने लता मंगेशकर के परिवार को बताया लुटेरों का गिरोह, जानिए क्या है मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lata Mangeshkar

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (11:43 IST)
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के परिवार को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगेशकर परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'लुटेरों का गिरोह' बता दिया। 
 
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मंगेशकर परिवार ने कभी समाज का कोई भला नहीं किया। हालांकि इन आरोपों पर लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  
 
हाल ही में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पता में कथित तौर पर भर्ती न‍ किए जाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस नेता ने मंगेशकर परिवार की आलोचना की। बताया जा रहा है कि बीजेपी MLC अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी तनीषा भिसे को 10 लाख रुपए जमा न किए जाने पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था। 
 
विजय वडेट्टीवार ने कहा, मंगेशकर परिवार मानवता पर कलंक है। वह लुटेरों का गिरोह है। क्या आपने कीभ सुना है कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए दान दिया हो? सिर्फ इसलिए कि वे अच्छा गाते हैं, उनकी सराहना की जाती है। जिस व्यक्ति ने अस्पताल के लिए जमीन दान की, उसके सा अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। चैरिटी अस्पताल शुरू करने और गरीब लोगों को लूटने का काम बंद होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार को बम से उड़ा देंगे, गोलीबारी की घटना के एक साल बाद सलमान खान को फिर मिली धमकी