कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस वजह से सभी अपने-अपने घरों में हैं और सभी का मनोरंजन करने के लिए दूरर्शन ने पूरी तैयारी कर ली है। दूरदर्शन पर धार्मिक सीरियल 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण फिर से शुरू हो गया है।
इन दोनों सीरियल के शुरू होने के बाद लोगों ने 'शक्तिमान' समेत कुछ अन्य सीरियल को दोबारा प्रसारित करने की मांग भी की। जिसके बाद 'शक्तिमान' समेत पांच सीरियल का प्रसारण भी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर टीवी शोज 'चाणक्य', 'उपनिषद गंगा', 'शक्तिमान', 'श्रीमान श्रीमती' और 'कृष्णकली' का दोबारा प्रसारण किया जाएगा। 'शक्तिमान' 1 अप्रैल से दोपहर 1 बजे प्रसारित होगा जबकि 'श्रीमान श्रीमती' दोपहर 2 बजे और 'कृष्णकली' रात 8.30 बजे आएगा। वहीं, बाकी बचे शोज को दोपहर का टाइम स्लॉट दिया जाएगा।
बता दें कि दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर रामायण और डीडी भारती पर महाभारत का टेलीकास्ट शुरू हो चुका है। इसके अलावा शाहरुख खान का शो 'सर्कस' और जासूसी सीरियल 'ब्योमकेश बख्शी' भी फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। 90 के दौर के यह शो फिर से देखकर दर्शक काफी खुश है।
देश में लॉकडाउन के चलते सभी टेलीविजन सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई है। जिसके कारण लोग मौजूदा टीवी सीरियल भी नहीं देख पा रहे। इसी वजह से लोगों ने पुराने टीवी सीरियल देखने की मांग की थी।