Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी के बाद पति रणवीर सिंह संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक से कमबैक करने जा रही हैं। 
 
इसके साथ ही दीपिका ने एक इंटरव्‍यू में यह भी खुलासा किया है वह 2019 में क्‍या करना चाहती हैं। दीपिका से जब पूछा गया कि 2019 में वे क्या-क्या करेंगी? जवाब में दीपिका ने कहा, मेंटल हेल्थ पर काम जारी रहेगा। पर्सनली देखा जाए तो मैं अपने पैरेंट्स और बहन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहूंगी। इस साल मैं इंस्ट्रुमेंट बजाना भी सीखूंगी। मैं हर बार ये कहती हूं कि अगले साल सीखूंगी, लेकिन इस साल मैं पियानो या गिटार बजाना जरूर सीखूंगी।
 
webdunia
इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण ने आयुष्‍मान खुराना की पिछले साल रिलीज फिल्‍म ‘अंधाधुन’ के सिक्‍वल पर भी काम करने की इच्‍छा जाहिर की है। कहा, श्रीराम (अंधाधुन के डायरेक्टर), क्या आप सुन रहे हैं? दीपिका का मानना है कि अंधाधुन 2 के लिए वे फिट बैठेंगी। 
 
अंधाधुन 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस क्राइम सस्पेंस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसमें आयुष्मान खुराना ने एक अंधे व्यक्ति का रोल अदा किया था। फिल्म में तब्बू, राधिका आप्टे अहम भूमिकाओं में दिखीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की डॉन 3 को लेकर फरहान अख्तर का बड़ा खुलासा