Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवरा : पार्ट 1 के रोमांटिक ट्रैक धीरे धीरे ने जीता फैंस का दिल, यूट्यूब पर मिले इतने मिलियन व्यूज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Devara Part 1

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 अगस्त 2024 (15:29 IST)
Movie Devara Part 1: मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का रोमांटिक ट्रैक 'धीरे धीरे' रिलीज हुआ है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। रोमांटिक ट्रैक 'धीरे-धीरे' ऑनलाइन धमाल मचा रहा है। 
 
इस भावपूर्ण ट्रैक को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और प्रतिभाशाली शिल्पा राव ने गाया है। रिलीज के बाद से ही 'चुट्टामल्ले' (तेलुगु वर्जन) और 'धीरे धीरे' दोनों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तेलुगु वर्जन 'चुट्टामल्ले' को 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, जबकि 'धीरे धीरे' को यूट्यूब पर 22 मिलियन बार देखा गया है।
 
इस ट्रैक ने सोशल मीडिया पर भी खूब क्रिएटिविटी फैलाई है, जहां प्रशंसक इस ट्रेंड को अपना रहे हैं और अपनी खुद की रील बना रहे हैं, जिसमें उनका निजी स्पर्श भी शामिल है। तेलुगु संस्करण का उपयोग करके 500,000 से अधिक रील और हिंदी संस्करण के लिए 200,000 रील बनाए गए हैं।
 
27 सितंबर 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार 'देवरा : पार्ट 1' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है जिसमें मैन ऑफ़ मासेस, एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार प्लस खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा जन्माष्टमी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा करेंगी दादीसा संग परफॉर्म