देवेंद्र फडणवीस ने देखी फिल्म इमरजेंसी, कंगना रनौट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (16:47 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त बवाल मचा था। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी। वहीं सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था। 
 
अब रिलीज के बाद इस फिल्म को जमकर प्रशंसा मिल रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इमरजेंसी में कंगना रनौट की एक्टिंग की तारीफ की है। फडवणीस ने हाल ही में कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। 
 
इस कार्यक्रम में देवेंद्र फडवणीस के साथ कंगना रनौट भी शामिल हुईं, जिन्होंने न केवल फिल्म लिखी-निर्देशित और निर्मित की है, बल्कि इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका भी निभाई है। 
 
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कंगना ने दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार को वाकई बेहतरीन तरीके से निभाया है। आपातकाल भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है और कंगना ने इसे असाधारण प्रतिभा के साथ जीवंत किया है। इतनी शक्तिशाली और प्रभावशाली फिल्म देने के लिए उन्हें बधाई। 
 
उन्होंने कहा, यह फिल्म न केवल इस काले अध्याय को दर्शाती है, बल्कि यह 1971 के युद्ध और इंदिरा गांधी की जीवन यात्रा को भी शानदार ढ़ंग से दिखाती है। यह इतिहास के उस हिस्से को उजागर करती है जिसे हर युवा को जानना चाहिए और फिल्म में इसे बहुत सही तरीके से पेश किया गया है।

ALSO READ: इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राशा थडानी ने दीपिका पादुकोण को बताया अपनी प्रेरणा, तारीफ में कही यह बात

देवा का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस ऑफिसर के किरदार में गुंडों का सफाया करते दिखे शाहिद कपूर

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर लवयापा का रोमांटिक ट्रैक 'रहना कोल' रिलीज

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

8 साल के बेटे तैमूर के साथ खून से लथपथ चलते हुए अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने बताया अब कैसी है तबीयत

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख