Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिता को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर कर बोले- कर्ज यह, मां-बाप का...

हमें फॉलो करें पिता को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर कर बोले- कर्ज यह, मां-बाप का...
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (14:42 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र फिलहाल भले की फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में खास खुलासे भी करते रहते हैं।

 
हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है और उनके लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। अपने पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने बताया है कि जीते जी कभी भी मां-बाप का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता। 
 
धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कर्ज यह, मां-बाप का... कभी किसी से चुकाया न गया, आखिरी दम तक दुआएं देते चले जाते हैं और दोस्तों, जीते जी इन्हें इनके न होने का एहसास न दो। मेरे बाबू जी, बरसात के मुहुर्त पर, कैमरा ऑन करते हुए। बॉबी को और पूरी यूनिट को आशीर्वाद दे रहे थे।'


बता दें बता दें कि धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया से दूर अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। वह अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस से बात करने की और उनसे जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। कई बार धर्मेंद्र ने अपने वीडियो में अपना खूबसूरत बंगला और फार्म हाउस भी दिखाया है।
 
धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल स्कूल में हेडमास्टर थे। धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर सिंह की '83' क्रिसमस पर होगी रिलीज, अक्षय कुमार की 'सुर्यवंशी' के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार