Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी ने बताया, कालीन भैया और उनमें ये बात है कॉमन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी ने बताया, कालीन भैया और उनमें ये बात है कॉमन
, शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (16:28 IST)
कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी एक बार फिर भौकाल मचाने को तैयार हैं। मिर्जापुर का दूसरा सीजन 23 अक्तूबर को अमज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी खुलासा किया कि उन्होंने पहली बार एक्टिंग कब की थी और बताया कि उनमें और उनके किरदार कालीन भैया में कौन-सी बात कॉमन है।

बिहार के गोपालगंज में जन्मे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने पहली बार एक्टिंग बचपन में की थी। उन्होंने बताया कि वो छठ पूजा के दौरान नाटक में लड़की बना करते थे। उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने शुरुआत की, तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्टर बन पाउंगा, लेकिन आखिरकार मैं बन गया।

मिर्जापुर में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कालीन भैया और उनमें एक बात कॉमन है, वो यह कि उनकी जड़ें यूपी और बिहार से हैं। वो पहले बता चुके हैं कि वो कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में शामिल थे, जिसने उन्हें मिर्जापुर के माहौल को समझने में मदद की।

मिर्जापुर 2 के बारे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस सीजन में बहुत ज़्यादा मनोरंजन होने वाला है। उन्होंने कहा, “इस बार मनोरंजन ज़्यादा होगा, कहानी में गहराई बढ़ जाएगी और किरदारों की महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। कहानी के किरदारों के बीच का षड्यंत्र भी बड़ा होगा.”



बता दें, पंकज त्रिपाठी के अलावा ‘मिर्जापुर 2’ में अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा संग अन्य स्टार्स नजर आने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली ने जैस्मिन भसीन को दी धमकी, कहा- तेरे चिथड़े-चिथड़े उड़ा दूंगी