Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस पर लिखी कविता, बताया किन चीजों का रखें ध्यान

हमें फॉलो करें दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस पर लिखी कविता, बताया किन चीजों का रखें ध्यान
, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (13:50 IST)
कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। इस वायरस के संक्रमण को लोगों में फैलने से रोका जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 21 दिन के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी लोगों को घर में रुकने की सलाह दे रही हैं और खुद भी अपने घरों में सेल्फ आइसोलेसन में हैं।
 
 
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने और घर में रुकने की सलाह दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता ट्वीट की जिसमें कोरोना काल के दौरान उन चीजों के बारे में बताया जिनका सभी को ध्यान रखना चाहिए। 
 
webdunia
दिलीप ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए। दिलीप कुमार ने लिखा, 'दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी। गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी।
 
दिलीप कुमार के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। दिलीप कुमार इन दिनों कम्प्लीट आइसोलेशन में रह रहे हैं ताकि कोरोना के खतरे से बचा जा सके।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में फनी टिकटॉक वीडियो बना फैंस का मनोरंजन कर रहीं मोनालिसा