बॉक्स ऑफिस पर कैसी है बाजीराव और दिलवाले की शुरुआत?

Webdunia
18 दिसम्बर को बॉलीवुड का हलचल भरा दिन है। दो बड़ी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' की टक्कर है। पूरा ट्रेड जानने के लिए उत्सुक है कि किसका पलड़ा भारी है। इसका पता तो कल चलेगा, जब पहले दिन के कलेक्शन आएंगे फिलहाल तो फिल्म की शुरुआत देख अनुमान लगाया जा सकता है। 
 
दिल वाले की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की। इस फिल्म के प्रति ज्यादातर दर्शकों का झुकाव है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म का बहिष्कार करने की मुहिम भी चलाई जा रही है। कुछ शहरों में विरोध भी हुआ जिससे फिल्म के कलेक्शन पर असर हुआ है। 
 
फिल्म लगभग 3200 स्क्रीन्स में भारत में प्रदर्शित हुई है। 'बाजीराव मस्तानी' के कारण लगभग 40 प्रतिशत स्क्रीन्स फिल्म को कम मिले हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है, लेकिन शुरुआत वैसी नहीं है जैसी कि एक सुपरस्टार की फिल्म की होती है। 
 
दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बंगाल में फिल्म की शुरुआत बेहतरीन है जबकि महाराष्ट्र, गुजराज और मध्यप्रदेश में ठीक-ठाक है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के रहने की उम्मीद है। सोलो रिलीज होती तो यह 30 करोड़ के आसपास होते। इस लिहाज से फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जाएगी। 
 
'दिलवाले' 85 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। शाहरुख खान की फीस 50 करोड़ रुपये है। 25 करोड़ प्रिंट और प्रचार के हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 160 करोड, रुपये होती है। 50 करोड़ सैटेलाइट्स राइट्स के और 22 करोड़ रुपये म्युजिक राइट्स के मिल चुके हैं। 40 करोड़ रुपये की कमाई विदेश से हो जाएगी क्योंकि शाहरुख विदेश में बेहद लोकप्रिय हैं। इस तरह से 112 करोड़ रुपये वसूल हो जाएंगे और बची हुई रकम भारत से वसूलना बड़ी बात नहीं है। शाहरुख ने फिल्म भारत में बेच कर पहले ही मुनाफा कमा लिया है। अहम सवाल ये है कि वितरकों को फायदा होता है या नहीं। इससे भी बड़ी बात ये है कि शाहरुख खान की स्टारवैल्यू के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर पाती है या नहीं। 
 
जहां तक दर्शकों का सवाल है तो फिल्म की प्रतिक्रिया मिश्रित है और आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। 
अब बात होगी 'बाजीराव मस्तानी' की। फिल्म को सबसे ज्यादा उम्मीद महाराष्ट्र और गुजरात से है, लेकिन यही पर फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही है। देश के दूसरे हिस्से में भी फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक है। कुछ शहरों में यह फिल्म जरूर 'दिलवाले' से सुबह के शो में आगे रही है। फिर भी फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम है। पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ के आसपास रहेगा। 
 
यह फिल्म 135 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। 25 करोड़ प्रिंट्स और प्रचार में खर्च किए गए हैं। कुल लागत होती है 160 करोड़ रुपये। इतनी भारी-भरकम लागत वसूलना बहुत ही कठिन है और जिस तरह से फिल्म ने ओपनिंग की है उसे देख आगे की राह और कठिन लग रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की स्थिति बेहतर हो जाएगी। 
 
Show comments

कौन थीं लैला खान, जिन्हें 14 साल बाद मिला इंसाफ

Cannes 2024 में भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिल्म Sunflowers Were The First Ones To Know ने जीता अवॉर्ड

Munjya का ट्रेलर हुआ रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने लौट आया प्रेत मुंज्या

Heeramandi में उस्ताद का रोल अदा करने वाले Indresh Malik ने बताया कि कैसे किए उन्होंने कठिन सीन (VDO)

ब्रेकअप के बाद पूरी तरह टूटे MC Stan! पोस्ट शेयर कर बोले- अल्लाह बस मौत दे...

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें