बॉक्स ऑफिस पर कैसी है बाजीराव और दिलवाले की शुरुआत?

Webdunia
18 दिसम्बर को बॉलीवुड का हलचल भरा दिन है। दो बड़ी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' की टक्कर है। पूरा ट्रेड जानने के लिए उत्सुक है कि किसका पलड़ा भारी है। इसका पता तो कल चलेगा, जब पहले दिन के कलेक्शन आएंगे फिलहाल तो फिल्म की शुरुआत देख अनुमान लगाया जा सकता है। 
 
दिल वाले की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की। इस फिल्म के प्रति ज्यादातर दर्शकों का झुकाव है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म का बहिष्कार करने की मुहिम भी चलाई जा रही है। कुछ शहरों में विरोध भी हुआ जिससे फिल्म के कलेक्शन पर असर हुआ है। 
 
फिल्म लगभग 3200 स्क्रीन्स में भारत में प्रदर्शित हुई है। 'बाजीराव मस्तानी' के कारण लगभग 40 प्रतिशत स्क्रीन्स फिल्म को कम मिले हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है, लेकिन शुरुआत वैसी नहीं है जैसी कि एक सुपरस्टार की फिल्म की होती है। 
 
दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बंगाल में फिल्म की शुरुआत बेहतरीन है जबकि महाराष्ट्र, गुजराज और मध्यप्रदेश में ठीक-ठाक है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के रहने की उम्मीद है। सोलो रिलीज होती तो यह 30 करोड़ के आसपास होते। इस लिहाज से फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जाएगी। 
 
'दिलवाले' 85 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। शाहरुख खान की फीस 50 करोड़ रुपये है। 25 करोड़ प्रिंट और प्रचार के हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 160 करोड, रुपये होती है। 50 करोड़ सैटेलाइट्स राइट्स के और 22 करोड़ रुपये म्युजिक राइट्स के मिल चुके हैं। 40 करोड़ रुपये की कमाई विदेश से हो जाएगी क्योंकि शाहरुख विदेश में बेहद लोकप्रिय हैं। इस तरह से 112 करोड़ रुपये वसूल हो जाएंगे और बची हुई रकम भारत से वसूलना बड़ी बात नहीं है। शाहरुख ने फिल्म भारत में बेच कर पहले ही मुनाफा कमा लिया है। अहम सवाल ये है कि वितरकों को फायदा होता है या नहीं। इससे भी बड़ी बात ये है कि शाहरुख खान की स्टारवैल्यू के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर पाती है या नहीं। 
 
जहां तक दर्शकों का सवाल है तो फिल्म की प्रतिक्रिया मिश्रित है और आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। 
अब बात होगी 'बाजीराव मस्तानी' की। फिल्म को सबसे ज्यादा उम्मीद महाराष्ट्र और गुजरात से है, लेकिन यही पर फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही है। देश के दूसरे हिस्से में भी फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक है। कुछ शहरों में यह फिल्म जरूर 'दिलवाले' से सुबह के शो में आगे रही है। फिर भी फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम है। पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ के आसपास रहेगा। 
 
यह फिल्म 135 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। 25 करोड़ प्रिंट्स और प्रचार में खर्च किए गए हैं। कुल लागत होती है 160 करोड़ रुपये। इतनी भारी-भरकम लागत वसूलना बहुत ही कठिन है और जिस तरह से फिल्म ने ओपनिंग की है उसे देख आगे की राह और कठिन लग रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की स्थिति बेहतर हो जाएगी। 
 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

Coachella में Hanumankind की दीवानी हुई दुनिया, मोदी ने पारंपरिक मार्शल आर्ट्स के बारे में बताने के लिए कहा धन्यवाद

IPL Robot डॉग का नाम रखा चंपक, फैंस ने जेठालाल के बापूजी को लेकर बनाए मजेदार Memes

कार्तिक आर्यन 'NAAGZILLA' में बनेंगे इच्छाधारी नाग, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड 2026 पर होगी रिलीज

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: वीकेंड पर अच्छे प्रदर्शन के बाद मंडे चाल पड़ी धीमी

मनोज बाजपेयी ने पिछले 14 साल से क्यों नहीं खाया रात का खाना?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा