Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- पौष कृष्ण नवमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत-दिवस - व्यापार मुहूर्त, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

शोएब इब्राहिम से यूजर ने पूछा पत्नी दीपिका का धर्म, एक्टर ने दिया यह जवाब

हमें फॉलो करें शोएब इब्राहिम से यूजर ने पूछा पत्नी दीपिका का धर्म, एक्टर ने दिया यह जवाब
, गुरुवार, 21 मई 2020 (12:11 IST)
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव हैं। फिलहाल कोरोना लॉकडाउन के चलते शोएब लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं।

 
हाल ही में शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर लोगों के सवालों के जवाब दिए। हालांकि इसी बीच एक शख्स ने उनसे उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछ लिया। इंस्टाग्राम पर शोएब इब्राहिम ने  #AskMeAnything सेशन रखा था, जिसमें फैंस उनसे सवाल करते नजर आए। इस दौरान फैंस ने शोएब इब्राहिम से कई अजीबो-गरीब सवाल भी पूछ डाले।
 
इस सेशन के दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम से उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछा। यूजर ने अपने सवाल में कहा, मुझे बताएंगे कि आपकी पत्नी हिंदू हैं या मुस्लिम? इस सवाल के जवाब में शोएब इब्राहिम ने भी बेहद मजेदार जवाब दिया। शोएब ने लिखा, इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। 
 
शोएब के इस जवाब की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी शोएब ने अपने जवाब से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था। कुछ दिन पहले शोएब से पूछा गया था कि दीपिका सिर्फ सलवार कमीज क्यों पहनती हैं। इस पर शोएब ने कहा था, मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं, मेरी पत्नी जानती है। बाकी जिसकी जैसी सोच, वैसा ही सवाल।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुआ ड्रीमगर्ल का कलाकार बेच रहा है फल