Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICU में एडमिट टीवी एक्टर के पास इलाज के पैसे नहीं, मदद के लिए आगे आए हंसल मेहता

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICU में एडमिट टीवी एक्टर के पास इलाज के पैसे नहीं, मदद के लिए आगे आए हंसल मेहता
, बुधवार, 20 मई 2020 (17:32 IST)
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष रॉय आईसीयू में हैं और बहुत बीमार हैं। उनका डायलसिस किया जा रहा है और इसी बीच उन्होंने आर्थिक मदद की मांग की है। हाल ही में आशीष ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है और उन्हें डायलिसिस के लिए पैसों की सख्त जरूरत है।
 
जिसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर के जरिए फिल्म एसोसिएशन्स से एक्टर के लिए मदद की मांग की है। हंसल मेहता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म एसोसिएशन्स को भी आशीष की मदद के लिए आगे आने को कहा है। 
 
उन्होंने लिखा, 'एक्टर आशीष रॉय (बॉन्ड) गंभीर रूप से बीमार हैं। डायलसिस हो रहा है और वह आईसीयू में है। उन्होंने फेसबुक पर आर्थिक मदद के लिए अपील की है। मैं जो भी कर सकता हूं वो कर रहा हूं। क्या इंडस्ट्री की एसोसिएशन्स भी एक्टर की मदद करेंगी?'
 
इसके साथ ही हंसल ने अपने इस ट्वीट में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह और फेड्रेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (आईएफटीडीए) के प्रेसिडेंट अशोक पंडित को भी टैग किया है। 
आशीष रॉय टीवी के चर्चित एक्टर हैं वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ससुराल सिमर का, ब्योमकेश बख्शी, बनेगी अपनी बात, यस बॉस, बा बहू और बेबी, मेरे अंगने में और आरंभ जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बाहुबली' प्रभास की वह फिल्म जो आज भी चैनलों को दे रही शानदार टीआरपी रेटिंग