रितिक-टाइगर के बाद प्रभास के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (12:01 IST)
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' की सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कई नए प्रोजेक्ट्स को दर्शकों के समक्ष पेश करने की तैयारी में जुट गए हैं। वह लगातार एक के बाद एक फिल्मों का ऐलान करते जा रहे हैं। अब खबर आई है कि सिद्धार्थ अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।

 
बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में उन्होंने प्रभास से बातचीत भी शुरू कर दी है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ फिलहाल प्रभास के साथ शुरुआती बातचीत में हैं। यह फिल्मकार के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। इसे एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है।
 
सिद्धार्थ ने पिछले साल अपनी अगली फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में हैदराबाद जाकर प्रभास से कई मुलाकातें भी की थीं। प्रभास को भी सिद्धार्थ की इस फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके लिए कोई एग्रीमेंट नहीं साइन किया है।
 
प्रभास ने अभी सिद्धार्थ से स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कहा है, इसके बाद ही वह आखिरी फैसला लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साली दिसंबर तक शुरू करने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, जबकि 2022 की गांधी जयंती तक यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
 
बता दें कि सिद्धार्थ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया है। इसमें वह पर्दे पर दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी पेश करने वाले हैं। इसके अलावा वह शाहरुख खान की 'पठान' का भी निर्देशन कर रहे हैं।
 
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा। इसके अलावा वह ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इसके बाद उन्हें 'राधे श्याम' में भी देखा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

हिंदी फिल्मों में ईद के गाने, आज भी हैं लोकप्रिय

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

पैदा होते ही मीना कुमारी को पिता छोड़ आए थे अनाथालय, फिर यूं बनीं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख