Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ का असली नाम? बेहद दिलचस्प है नाम बदलने की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें katrina kaif

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (11:33 IST)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना का नाम भले ही आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। 
 
कैटरीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्हें मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट मिलने लगे। कैटरीना मॉडलिंग के दौरान ही भारत घूमने आईं। यहां आकर उनकी जिंदगी ही बदल गई। 
 
webdunia
कैटरीना ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर में कैटरीना ने लगभग सभी सुपरस्टार्स संग काम किया। 
 
क्या है कैटरीना का असली नाम
16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकॉटा है। खबरों की माने को कैटरीना के नाम बदलने की पीछे फिल्म 'बूम' की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ का हाथ है। कैटरीना टरकॉटा भारतीय आसानी से नहीं बोल सकते थे, इसलिए आएशा द्वारा ऐसा किया गया। हालांकि पहले कैफ की जगह कैटरीना काजी नाम करने का प्रस्‍ताव भी था, लेकिन अंत में बात कैटरीना कैफ पर ही जाकर बनी।
 
कैटरीना मॉडलिंग करने के मकसद से मुंबई आई थीं, लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई। उन्होंने कैटरीना को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और कैटरीना ने हां कर दिया। जिसके बाद कैटरीना ने उनकी फिल्म 'बूम' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
 
webdunia
अमिताभ बच्चन जैसी कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद कैटरीना को फिल्मों के ऑफर तो नहीं आए लेकिन उन्हें टीवी एड और मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट मिले। वहीं फिल्म सरकार, मैंने प्यार क्यों किया और हमको दीवाना कर गए से कैटरीना को बॉलीवुड में अच्छी पहचान मिलते चली गई।
 
फिल्मी करियर के अलावा कैटरीना अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। कहा जाता रहा है कि कैटरीना की सफलता के पीछे सलमान का हाथ है। दोनों ने फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के बाद डेट भी किया था। दोनों का रिश्ता हंसी-खुशी चल रहा था लेकिन 2009 में उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं।
 
उस वक्त कैटरीना रणबीर कपूर के साथ 'अजब प्रेम की गजब कहानी' कर रही थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि इस फिल्म में भले ही सलमान ने गेस्ट अपीरियंस दी हो लेकिन उस वक्त उनके और कैटरीना के बीच कुछ भी ठीक नहीं था। कहा जाता है कि कैटरीना के सलमान से अलग होने के बाद वो रणबीर कपूर को डेट करने लगीं। कैटरीना अब विक्की कौशल संग खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंचायत के 'मेहमान जी' को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर करके आसिफ खान बोले- जिंदगी बहुत छोटी है...