sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED tightens its grip on South Celebs

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (12:34 IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई सेलेब्स के खिलाफ शिकंजा कसा है। ईडी ने तेलंगाना के 29 सेलेब्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के‍ खिलाफ सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा देने के आरोप में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। ईडी के इस कदम से साउथ इंडस्ट्री में हडकंप मच गया है। 
 
ईडी ने जिन सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज ‍किया है, उनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल और श्यामला जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल है। यह कार्यवाही साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है। 
 
एफआईआर रिपोर्ट के मुताबिक, इन सितारों का कनेक्शन कथित सट्टेबाजी आवेदन घोटाले से बताया जा रहा है। ईडी फिलहाल इन सभी से फाइनैंशियल ट्रांजेक्शन और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है। 
 
बताया जा रहा है कि इस मामले का पता तब लगा जब मियापुर के 32 साल के एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज की जिसमें उन्होंने बताया कि कई आम लोग और युवा इन सट्टेबाजी एप्स में पैसा लगा रहे हैं, जो मशहूर फिल्मी सितारों द्वारा प्रचारित किए जारहे हैं। ये ऐप्स मिडल औऱ लोअर मिडल फैमिली के परिवारों को आर्थिक रूप से संकट में डाल रहे हैं। 
 
सेलेब्स ने दी सफाई 
इस मामले में बचाव करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में समाप्त हो चुका है। वहीं प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने 2016 में एक एप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में इसे गलत मानकर इससे दूरी बना ली।
 
राणा दग्गुबाती ने भी कानूनी टीम के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि स्किल बेस्ड गेमिंग एप के साथ उनका जुड़ाव 2017 में ही समाप्त हो गया था। सभी विज्ञापन उन क्षेत्रों तक सीमित थे, जहां ऐसे प्लेटफॉर्म को कानून द्वारा अनुमति प्राप्त थी और उनकी कानूनी जांच-पड़ताल की गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्थडे पर रणवीर सिंह के खुद को दिया लग्जरी गिफ्ट, खरीदी Hummer EV 3X, जानिए कितनी है कीमत