केंद्र सरकार ने बीते दिन अश्लील और बोल्ड कंटेंट परोसने वाले 25 ओटीटी एप्स पर बैन लगाने का आदेश जारी किया है। इनमें से एक एप आल्ट का भी था। इस एप का पहले नाम आल्ट बालाजी था, जिसकी को-फाउंडर टीवी की क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं।
अब इस एप पर बैन लगने के बाद एकता कपूर का गुस्सा फूट पड़ा है। एकता कपूर ने ALTT पर बैन लगने के तुरंत बाद बयान जारी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से वह किसी भी तरह से जुड़ी नहीं है।
एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों ने ALTT को बैन कर दिया गया है, हालांकि इन खबरों के विपरीत मिस एकता कपूर और मिसेज शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से जुड़ी नहीं हैं और उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना नाता तोड़ लिया था।
उन्होंने लिखा, ऊपर दिए गए तथ्यों के विपरीत किसी भी तरह के आरोप का कड़ा खंडन किया जाता है और मीडिया से अनुरोध है कि वे सही तथ्य पेश करें। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'उनके लिए जिन्हें इसको लेकर फिक्र है।'
इन एप्स पर लगा बैन-
-
अल्ट (ALTT)
-
उल्लू (Ullu)
-
अड्डा टीवी (Adda TV)
-
बिग शॉट एप (Big Shots App)
-
बूमेक्स (Boomex)
-
बुल एप (Bull App)
-
देसीफ्लिक (Desiflix)
-
फेनियो (Feneo)
-
फुगी (Fugi)
-
गुलाब एप (Gulab App)
-
हिटप्राइम (Hitprime)
-
हॉट एक्स वीआईपी (HotX VIP)
-
हलचल एप (Hulchul App)
-
जलवा एप (Jalva App)
-
कंगन एप (Kangan App)
-
लुक एंटरटेनमेंट (Look Entertainment)
-
मोजफ्लिक्स (Mojflix)
-
मूड एक्स (MoodX)
-
नवरसा लाइट (Navarasa Lite)
-
नियोनएक्स वीआईपी (NeonX VIP)
-
शो हिट (ShowHit)
-
शो एक्स (ShowX)
-
सोल टॉकिज (Sol Talkies)
-
ट्रिफ्लिक्स (Triflicks)
-
वाओ एंटरटेनमेंट (Wow Entertainment)