Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एकता कपूर ने मनाया अपने आइकॉनिक शो हम पांच के 30 साल पूरे होने का जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें एकता कपूर ने मनाया अपने आइकॉनिक शो हम पांच के 30 साल पूरे होने का जश्न

WD Entertainment Desk

, रविवार, 2 मार्च 2025 (12:15 IST)
एकता आर कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना शो हम पांच 1995 में पहली बार ऑन एयर हुआ और देखते ही देखते भारत के सबसे चहेते सिटकॉम्स में शामिल हो गया। टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के तीन दशक पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। 
 
सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकता ने लिखा, 19 की उम्र में किया ये काम! कॉमेडी ड्रामा से पहले आई थी। हल्के-फुल्के ह्यूमर, दमदार फीमेल कैरेक्टर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर ‘हम पांच’ न सिर्फ एक हिट शो बना, बल्कि एक कल्ट फेवरेट भी बन गया। 
 
1995 से 1999 तक यह शो घर-घर में पसंद किया गया, और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2005 में इसका दूसरा सीज़न भी लाया गया। 
 
इस शो ने भारतीय टेलीविज़न कॉमेडी को एक नया आयाम दिया और एकता आर कपूर को इंडस्ट्री की सबसे दमदार निर्माता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। 30 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रही एकता कपूर ने ‘हम पांच’ से शुरुआत कर वह पहचान बनाई,जो उन्हें टीवी से लेकर सिनेमा तक की अनडिफिटेड क्वीन बना देती है। उनकी कहानियों ने बार-बार दर्शकों को एंटरटेन किया और इंडियन टेलीविजन को एक नई दिशा दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपको पता है टाइगर श्रॉफ का असली नाम?