Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवादों के बीच 'बिग बॉस 17' में पहुंचे एल्विश यादव, सलमान खान ने दी नेगेटिविटी पर सलाह

हमें फॉलो करें विवादों के बीच 'बिग बॉस 17' में पहुंचे एल्विश यादव, सलमान खान ने दी नेगेटिविटी पर सलाह

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (14:56 IST)
Elvish Yadav in Bigg Boss 17: फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इन दिनों मुश्किलों में घिरों हुए हैं। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी और गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी करवाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
 
इसी बीच एल्विश यादव सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में मनीषा रानी के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने पहुंचे। विवादों के बीच एल्विश बीते शुक्रवार को 'बिग बॉस 17' में नजर आए, जोकि पहले ही शूट हो जाता है। 
 
शो में एल्विश ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। साथ ही एल्विश यादव ने सोशल मीडिया नेगेटिविटी के बारे में भी बात की। भाईजान ने उन्हें 'निगेटिविटी' को लेकर एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि जब आदमी एक मुकाम पर पहुंचता है तो जलन और खुंदकबाजी होती है। इसकी परवाह मत करो। 
 
एल्विश और मनीषा रानी अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 17 में आए थे। यहां सलमान खान ने एल्विश यादव से पूछा कि वो ट्रॉफी वापस करना चाहते थे तो कहां है वो? इस पर एल्विश हंस देते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्होंने ट्रॉफी वापस करने की बात क्यों कही थी।
 
एल्विश कहते हैं, ऑनलाइन थोड़ी निगेटिविटी फैल रही थी कि किसी ने कुछ करा पीछे से, मेरे ऊपर मीम्स बनवाए, थोड़ी उल्टी पीआर करवा दी। तो उसके चक्कर में मैं ऐसा था कि अगर ये ट्रॉफी के चक्कर में हो रहा है तो मेरे से ये ट्रॉफी ले लो लेकिन ये सब निगेटिव बातें मत फैलाओ।
 
इसके बाद सलमान एल्विश से कहते हैं कि एक आदमी जब मुकाम पर पहुंच जाता है तो जलन और खुंदकबाजी ये सब शुरू हो जाता है। मतलब कि मैं एक मुकाम पर पहुंच गया हूं, सक्सेसफुल हो गया हूं तो इन सबकी परवाह मत करो। 
 
बता दें कि मेनका गांधी के एनजीओ के स्टिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सेक्टर 49 मे छापेमारी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5 कोबरा सहित 9 सांप बरामद किए गए थे। साथ ही पुलिस को मौके से सांप का जहर भी मिला था। पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम भी लिया था। वहीं विवाद बढ़ने के बाद एल्विश ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉफी विद करण 8 : पिता धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी देओल