Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब तब्बू ने किया था 24 साल छोटे ईशान खट्टर संग रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tabu

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (11:50 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्‍बू 4 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तब्बू ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी हर फिल्मों को फैंस ने खूब प्यार दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्मों से खूब नाम और शोहरत कमाई है। तब्बू ने बॉलीवुड के साथ साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में अपना नाम कमाया है।
 
तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में साल 1985 में 'हम नौजवान' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली हिन्दी फिल्म 'पहला पहला प्यार' थी। उन्होंने माचिस, विरासत, हु तू तू, अस्तित्‍व, चांदनी बार, दे दे प्यार दे, दृश्यम और हैदर जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
 
तब्बू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में 24 साल के ईशान खट्टर संग रोमांस करती नजर आई थीं। उस समय तब्बू की उम्र 48 साल थीं। ईशान खट्टर ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू के साथ रोमांस करना उनके लिए आसान रहा।
 
इसकी वजह पूछे जाने पर ईशान ने कहा था, क्योंकि वह तब्बू हैं और उससे वास्तव में आपका काम आधा हो जाता है। मैंने पहले भी कहा है और मैंने इसे 'धड़क' के दौरान भी कहा था कि मेरे लिए पागल प्रेमी का किरदार निभाना काफी आसान है, क्योंकि वह काफी आर्कषक हैं और खासकर इस किरदार में वह काफी आकर्षक लग रही थीं।
 
ईशान ने बताया था कि उन्होंने तब्बू को एक निक नाम दिया था। वह उन्हें ‘टबास्को' कहते थे। तबस्सुम के लिए टबास्को मिर्ची हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कितनी खिचड़ी खाकर मिलिंद सोमन रहते हैं फिट, जानिए एक्टर की सेहत का राज