Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राधा कृष्ण एक्टर सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें राधा कृष्ण एक्टर सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 नवंबर 2024 (15:33 IST)
टीवी के पॉपुलर पौराणिक सीरियल 'राधा कृष्ण' में कृष्ण का किरादर निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर हादसे का शिकार हो गए हैं। एक्टर की नाक की हड्डी टूट गई है। सुमेध ने बीते दिन फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए हादसे की जानकारी दी है। 
 
सुमेध ने बताया कि उनकी नाक का ऑपरेशन हुआ है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। तस्वीर में सुमेध के चेहरे पर पट्टी बंधी दिख रही है। 
इसके साथ उन्होंने बताया कि 'एक प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते समय, मैं बदकिस्मत रहा, जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मुझे इसके लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा है और सभी लोग जो परेशान हैं, उनके लिए, सब ठीक है, मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं। और मैं खुलकर मुस्कुरा रहा हूं।'
 
सुमेध ने आगे लिखा, चिंता की कोई बात नहीं है, यह कोई बड़ी चोट नहीं है, इसे ठीक होने में बस कुछ हफ़्तों का समय लगेगा और बस! इसलिए मुझे लगता है कि मेरे वर्जन 2.8 की तस्वीरों का इंतज़ार करना होगा। मुझे पता था कि इस तरह की घटनाओं पर पोस्ट न होने से आप सभी में चिंता पैदा हो सकती है। इसलिए मैंने खुद आपको अपडेट करने के बारे में सोचा। मैं आपके प्यार का बदला चुकाने की पूरी कोशिश करूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालीं कशिश कपूर