Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका पादुकोण ने दुआ के लिए शेयर किया खास पोस्ट, बताई न्यू बॉर्न बेबी की 8 प्यारी बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepika Padukone Post

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 नवंबर 2024 (16:53 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल सितंबर में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। बीते दिनों कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। 
 
वहीं अब दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की 8 ऐसी बातें बताईं जो उनका दिल धड़का देती हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को मां-बेटी के दिनभर के रुटीन को रिवील किया। वीडियो की शुरुआत में कैप्शन लिखा है कि न्यू बॉर्न बेबी कुछ ऐसा करते हैं कि आपका दिल प्यार से भर जाता है।
 
वीडियो में आठ चीजों के बारे में बताया गया है, जो एक न्यूबॉर्न बेबी करता है। पहला 'उनका पूरा हाथ मां की एक उंगली को पकड़ना।' दूसरा 'मुंह खोलकर सोना', तीसरा 'जब वे जागने की कोशिश करते हैं तो वे कैसे अपनी बॉडी को खींचते हैं', चौथा 'भूख लगने पर वे कैसे किसी भी चीज को चूसते हैं'।
 
webdunia
पांचवा 'न्यू बॉर्न का सिकुड़ना', छठा 'अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर रखकर सोना', सातवां 'वे कैसे आपके पेट पर पूरी तरह सिकुड़कर लेट जाते हैं', और आठवां 'जिस तरह से वे किसी भी चीज और हर चीज के बीच सो जाते हैं।'
 
बता दें कि मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण काम से ब्रेक ले चुकी हैं। वह अपना पूरा समय बेटी दुआ के साथ बिता रही हैं। वहीं रणवीर सिंह भी इन दिनों ब्रेक पर है। दीपिका हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राधा कृष्ण एक्टर सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा