Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BSF-CISF जवानों के लिए श्रीनगर में हुई ग्राउंड जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग, फरहान अख्तर ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें film ground zero

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (12:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ग्राउंड जीरो ने इतिहास भी रचा। श्रीनगर में करीब 4 दशक बाद बॉलीवुड की धमाकेदार वापसी हुई और पहली बार रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। 
 
ये खास इवेंट बीएसएफ अफसरों और जवानों के लिए रखा गया था, जिसमें एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' दिखाई गई। इस खास मौके की मेजबानी खुद एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने की। ये स्क्रीनिंग वर्दी में तैनात जवानों को एक भावभीनी श्रद्धांजलि थी और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री और कश्मीर के रिश्ते के नए दौर की शुरुआत का संकेत भी। 
 
कभी जिसे भारतीय सिनेमा का ताज माना जाता था, उस घाटी में ये पल एक नई उम्मीद लेकर आया है। फरहान अख्तर ने इस इवेंट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बीएसएफ ऑफिसर्स के साथ नजर आ रही हैं। 
 
फरहान अख्तर ने लिखा, श्रीनगर में BSF और CISF के अफसरों व जवानों के लिए स्क्रीनिंग होस्ट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। ये शहर में 38 साल बाद पहला रेड कार्पेट फिल्म इवेंट था, जिसे इस उम्मीद के साथ मनाया गया कि ये बॉलीवुड और कश्मीर के प्यार के एक नए दौर की शुरुआत बनेगा। 
 
उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर पुलिस, BSF, @arhan.bagati और उन सभी प्रशासनिक लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने शूटिंग और इवेंट को मुमकिन बनाया। ग्राउंड ज़ीरो इस शुक्रवार, 25 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ज़रूर जाकर थिएटर्स में देखें।
 
फिल्म में लीड रोल निभा रहे इमरान हाशमी ने BSF जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'असल हीरोज – हमारे BSF – और श्री नरेंद्र नाथ धर दुबे के साथ।'
 
इस स्पेशल स्क्रीनिंग को सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी एक अहम पल माना जा रहा है। 'ग्राउंड जीरो' BSF की पिछले 50 सालों की सबसे साहसी मिशनों में से एक की कहानी है, जिसमें इमरान हाशमी पहली बार एक आर्मी अफसर के रोल में कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सई तम्हणकर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ती है।
 
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली 2026 पर होगा अच्छाई का बुराई से सामना, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 3