Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगा रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Fabulous lives of Bollywood Wives
, शनिवार, 13 अगस्त 2022 (12:49 IST)
नेटफ्लिक्स के सेलेब्रिटी शो 'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। करण जौहर ने पोस्टर शेयर करके इस शो के सीजन 2 की तारीख के बारे में जानकारी दी। यह एक लाइफस्टाइल शो है, जिसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडेय के जरिए बॉलीवुड की बीवियों की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाई जाती है।

 
यह सीरीज चार महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में इन महिलाओं के ग्लैमरस अट्रक्टिव लाइफ को दिखाया गया है। 
 
करण जौहर ने सेकंड सीजन के पोस्टर के साथ लिखा, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की तरफ से सभी शानदार और ग्लैमरस चीजें लौट रही हैं। फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 2 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है।
 
फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। यह 2018 की अमेरिकन सीरीज रियल हाउसवाइव्स से प्रेरित शो है। दूसरे सीजन की शूटिंग फरवरी 2022 में खत्म होने के बाद से फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन नीचे आए