अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' को दिवाली जैसे बड़े त्योहार का भी फायदा नहीं मिला है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। पहले दिन फिल्म ने मात्र 8.10 करोड़ काही कलेक्शन किया।
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन फिल्म कलेक्शन और भी नीचे आया और फिल्म ने महज 4.15 रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
वहीं अब थैंक गॉड के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में मामूली उछाल देखा गया है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 26.05 करोड़ रुपये हो गई है।
हालांकि फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उस हिसाब फिल्म को अपनी लागत वसूलना भी मुश्किल हो रहा है। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म में अजय और सिद्धार्थ के अलावा रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya