Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वेलकम 3' के टाइटल से उठा पर्दा, फिल्म में दिखेगा देशभक्ति का रंग

हमें फॉलो करें 'वेलकम 3' के टाइटल से उठा पर्दा, फिल्म में दिखेगा देशभक्ति का रंग

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (17:18 IST)
बॉलीवुड फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के टाइटल से पर्दा उठा दिया गया है। मेकर्स ने वेलकम 3 का नाम और थीम दोनों की बदल दिया है। इस फिल्म का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा। 

 
साल 2007 में रिलीज हुई 'वेलकम' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वेलकम की सफलता के बाद साल 2015 में वेलकम का सीक्वल 'वेलकम बैक' बनाया गया, जिसमें अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। अब वेलकम का तीसरा संस्करण बनाया जा रहा है।
 
'बॉलीवुड हंगामा' संग बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि वेलकम 3 का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म उस पैमाने पर बनाई जाएगी जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखी गई है। 'वेलकम टू द जंगल' में शानदार कॉमेडी और एंटरटेनमेंट होगा, लेकिन इसके साथ ही फिल्म में मिलिट्री एक्शन को भी दिखाया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा, इसमें एक्शन बहुत ज्यादा होगा, जिसके लिए हम एक हेलीकॉप्टर यूज करने वाले हैं। भारतीय सिनेमा में अभी तक इस तरह का एक्शन नहीं देखा गया है। इसे या तो जम्मू और कश्मीर या फिर यूरोप के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा, जहां घने जंगल हैं।
 
फिरोज ने कहा कि फिल्म में देशभक्ति का टच भी होगा और इमोशंस भी होंगे। फिल्म के लिए असली एक्स-मिलिट्री लोगों को लेकर आएंगे जो बंदूके, आरपीजी और मिसाइल हैंडल करना बताएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सर्कस' का दूसरा गाना 'सुन जरा' रिलीज, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस के साथ रोमांस करते दिखे रणवीर सिंह