बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 4 की शुरुआत अपेक्षा से कम रही और यह बात तय थी क्योंकि दिवाली के दो-तीन दिन पहले वाले दिन व्यवसाय की दृष्टि से बहुत कमजोर रहते हैं क्योंकि लोग त्योहार की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं। इसलिए हाउसफुल 4 के सुबह वाले शो हाउसफुल नजर नहीं आए, लेकिन जिस बात ने फिल्म को सबसे तगड़ा झटका दिया है वो है इसकी पब्लिक रिपोर्ट।
हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स ने खास पसंद नहीं किया। पहले भागों को भी ज्यादा पसंद नहीं किया था, लेकिन उन फिल्मों की पब्लिक रिपोर्ट दमदार थी इसलिए वे बॉक्स ऑफिस पर चली, हालांकि हाउसफुल 3 का व्यवसाय औसत ही रहा था।
हाउसफुल 4 की पब्लिक रिपोर्ट औसत से भी कम है। लोगों को खास पसंद नहीं आई है और यह बात फिल्म के व्यवसाय के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 18.85 करोड़ रहा, जो अपेक्षा से कम है। दूसरे दिन कलेक्शन और नीचे जा सकते हैं।
तीसरे दिन यानी दिवाली के दिन कलेक्शन में सुधार आएगा। दिवाली के अगले दिन कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा, लेकिन ये उतना नहीं रहेगा जितना कि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आने पर होता।
कुल मिलाकर हाउसफुल 4 ने बॉलीवुड की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। फिल्म से उम्मीद थी कि 250 करोड़ तक आसानी तक पहुंच जाएगी, लेकिन अब यहां तक पहुंचना नामुमकिन हो गया है।