कोरोना वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार, यह है फिल्म का नाम

Webdunia
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (12:53 IST)
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। इस वायरस की वजह से लोगों को अपने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि फिल्मों की शूटिंग तक कैंसिल कर दी गई है। बीते दिनों खबर आई थी कि कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने के लिए कई टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं।

 
अब इस वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। इस फिल्म का नाम 'Corona: Fear is a Virus' है जिसे एक कनैडियन निर्देशक मुस्तफा केशवारी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की कहानी 7 लोगों पर आधारित है जो लिफ्ट में फंसे हुए हैं। शहर में फैल रहे वायरस के बीच लिफ्ट में तब अफरा-तफरी मच जाती है। 

ALSO READ: रश्मि देसाई की फैन हारी कोरोना वायरस से जंग, सोशल मीडिया पर भावुक हुईं एक्ट्रेस
 
जब उन 7 लोगों में से एक महिला खांसने लगती है और सभी को शक होने लगता है कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है। कोरोना वायरस पर बनी यह पहली फिल्म मानी जा रही है।

खबरों के अनुसार इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर केशवारी ने कहा कि जनवरी में चीन के वुहान शहर में वायरस फैलने के तुरंत बाद ही उन्हें यह आइडिया आया था। हालांकि उस समय उन्हें भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि यह वायरस दुनियाभर में इतने बड़े पैमाने पर फैलने जा रहा है।
 
केशवारी ने बताया कि आइडिया आने के एक महीने के भीतर ही उन्होंने इस फिल्म को पूरा कर लिया था और 14 फरवरी को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। हालांकि आलोचक यह भी मानते हैं कि ऐसी महामारी पर फिल्म बनाया जाना बिल्कुल भी गलत नहीं है लेकिन इतनी जल्दी इस फिल्म को रिलीज किया जाना ठीक नहीं है क्योंकि फिल्म में वायरस की वह भयावहता नहीं दिखाई गई होगी जिससे दुनिया इस समय गुजर रही है।
 
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर का इस बारे में कहना है कि यह फिल्म इस दौर में लोगों का एक-दूसरे के प्रति नजरिया बदलेगी। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
 
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कोरोना वायरस पर कई टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इरॉस इंटरनेशनल 'कोरोना प्यार है' नाम से फिल्म बना सकता है। फिल्म का टाइटल रितिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से मेल खाता है। इसके अलावा 'डैडली कोरोना' नाम का टाइटल भी रजिस्टर किया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख