पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'अवेंजर्स एंडगेम' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। उम्मीद तो थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाकेदार ओपनिंग करेगी, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा बड़ी सफलता हासिल की।
कम स्क्रीन और महंगे टिकट के बावजूद दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ। छोटे शहरों में भी फिल्म के प्रति जबरदस्त क्रेज देखा गया जो आमतौर पर नजर नहीं आता।
अवेंजर्स ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन किया जो कि कई बड़े सितारों की फिल्में नहीं कर पाती हैं। फिल्म ने पहले दिन 53.60 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली और यह सिलसिला लगातार तीन दिनों तक बना रहा।
दूसरे दिन 52.20 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 52.85 करोड़ रुपये, चौथे दिन 31.05 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 26.10 करोड़ रुपये, छठे दिन 28.50 करोड़ रुपये और सातवें दिन 16.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 260.40 करोड़ रुपये।
हिंदी या डब फिल्मों की बात की जाए तो यह पहले सप्ताह का सर्वाधिक कलेक्शन है। टॉप 6 फिल्में इस प्रकार हैं :
1) एवेंजर्स एंडगेम : 260.40 करोड़ रुपये
2) बाहुबली 2 : 247 करोड़ रुपये
3) सुल्तान : 229.16 करोड़ रुपये
4) टाइगर जिंदा है : 206.04 करोड़ रुपये
5) संजू : 202.51 करोड़ रुपये
6) दंगल : 197.54 करोड़ रुपये
अवेंजर्स ने 50 करोड़ का आंकड़ा एक दिन में, 100 करोड़ का दो दिन में, 150 करोड़ का तीन दिन में, 200 करोड़ का पांच और 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा सात दिनों में पार किया।
अहम सवाल यह है कि क्या यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? दूसरे वीकेंड के कलेक्शन को देख कर ही यह बात कही जा सकती है, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म 400 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेगी।