Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गदर 2' में आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे गौरव चोपड़ा

हमें फॉलो करें 'गदर 2' में आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे गौरव चोपड़ा

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 अगस्त 2023 (12:20 IST)
Gaurav Chopra Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी एक बार फिर तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नजर आने वाली हैं। 'गदर 2' में गौरव चोपड़ा भी नजर आने वाले हैं। गौरव चोपड़ा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कई मौकों पर एक अभिनय कलाकार के रूप में अपनी क्षमता साबित की है।
 
पिछले कुछ वर्षों से गौरव चोपड़ा 'बच्चन पांडे' और 'राणा नायडू' जैसी फिल्मों में अपने काम से भारतीय फिल्म उद्योग में हलचल मचा रहे हैं। दोनों फिल्मों में गौरव ने दो अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, जिससे उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी जगह बनाने में मदद मिली। वहीं अब 'गदर 2' में वह एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 
 
'गदर 2' में गौरव चोपड़ा मेजर देवेन्द्र रावत की भूमिका निभाते दिखेंगे। हाल ही में रिलीज फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह उर्फ सनी देओल के साथ एक दृश्य में उनकी उपस्थिति ने ध्यान खींचा। उनके नए लुक की तस्वीरों का पहला सेट आखिरकार सामने आ गया है और सभी उनके आकर्षण को पसंद कर रहे हैं।
 
फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका के बारे में, उन्होंने बताया की, गदर 2 का हिस्सा बनकर मैं वास्तव में खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ साल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए समृद्ध रहे हैं। मैं अपने दिमाग में स्पष्ट था कि लॉकडाउन के बाद, मैं विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि अब तक यह मेरे लिए कारगर साबित हुआ है। 
 
गौरव चोपड़ा ने कहा, 'गदर 2' में मेरी भूमिका बच्चन पांडे और राणा नायडू में मैंने जो भूमिका निभाई है उससे काफी अलग है और प्रशंसक आश्चर्यचकित रह जाएंगे। ऐसा कहने के बाद, में कहूंगा की एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाना बहुत सारी ज़िम्मेदारियों के साथ आते हैं। आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आप ऐसा कुछ भी न करें जो उनके साहस और प्रयास के लिए अपमानजनक हो। अनिल शर्मा सर इस पहलू में एक अद्भुत मार्गदर्शक रहे हैं और सेट पर हर किसी से सीखने के लिए बहुत कुछ था।
 
गौरव चोपड़ा को एक सेना अधिकारी की भूमिका में बेहद खूबसूरत और मर्दाना लगते नजर आ रहे है। उन्हें शानदार शेड्स में देखा गया है और वह अपनी एथलेटिक काया के साथ मजबूत और सुगठित दिख रहे हैं। उन्हें स्टाइलिश मूंछें पहने हुए भी देखा गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चंदू चैंपियन' से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म