Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट ने इनसे सीखे फिल्म 'पंगा' में कबड्डी के पंगे लेने के गुर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने इनसे सीखे फिल्म 'पंगा' में कबड्डी के पंगे लेने के गुर
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (14:37 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' में कबड्डी के मैदान में ऐसी पारी खेलने के लिए तैयार हैं जिसे देख उनके चाहनेवाले हैरान रह जाएंगे। अपनी एक्टिंग से तो कंगना बॉलीवुड की क्वीन बन ही चुकी हैं पर कबड्डी के मामले में इन्हें कम न समझना, क्योंकि फिल्म में कंगना रास्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी का रोल अदा कर रही हैं जो शादी और बच्चों के बाद फिर से अपने सपनो को पूरा करने के लिए दूसरा मौका लेती हैं और कबड्डी खेल में फिर फतेह हासिल करती हैं।


फिल्म के ट्रेलर में कंगना की कबड्डी बहुत सहज लग रही हैं पर इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत हैं जिसके लिए उनके बहुत मसक्कत करनी पड़ी। कंगना को कबड्डी के मैदान में चैंपियन बनाने के पीछे हाथ हैं कोच गौरी वाड़ेकर का जो खुद एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं।
गौरी कहती हैं कि 'कंगना ने मुझसे कहा कि उन्हें बुनियादी स्तर की कबड्डी सिखाएं।' कंगना के तत्काल कबड्डी तकनीकी सीखने के हुनर से गौरी बहुत प्रभावित हुईं। गौरी ने कहा मैं आश्चर्य रह गई कि जिस तकनीकी को सीखने के लिए लडकियां 6 महीने का समय लगा देती हैं उसे कंगना ने कुछ ही वक़्त में झटके से कर लिया, वाकई ये काबिले तारीफ हैं।
 
webdunia
गौरी और कंगना की मुलाकात सितंबर 2018 में हुई जहा से उनके 5 महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। गौरी बताती है कि रोज सुबह 8 बजे से ट्रेनिंग की शुरुआत होती थी जो 2 घण्टे तक चलती थी और कंगना एकदम समय पर आ जाती थी। कंगना ने कभी कोई ट्रेंनिंग सेशन छोड़ा नही। हमने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के अलग-अलग मौसम में शूट किया लेकिन कंगना की लगन कभी नहीं डगमगाई।

कबड्डी के लिए पैरो की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं तो कंगना को squats (दंडबैठक) और lunges (छलांगवाले) वाले व्यायाम करवाए जाते थे। कबड्डी के हर पहलू यानी कि आक्रामक पैतरे, बचाव पैतरे और बोनस कैसे लिया जाए साथ ही किस पैर पर जोर दिया जाए जो हर दिशा में सामनेवाली टीम के खिलाफ एक बेहतरीन हार हो, ऐसी हर रणनीति पर हम ध्यान देते थे।
 
webdunia
इतना ही नही गौरी ने बताया कि फिल्म में कंगना के जीवन के दो पहलू दिखाए गए हैं एक शादी के पहले और एक बच्चे के बाद और उसी हिसाब से हमने ट्रेनिंग भी डिजाइन किया। जहा कंगना को पहले से ज्यादा मोटी लगना था, तो उस हिसाब से हमने वजन बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया, चूंकि कबड्डी खेल में माहिर होने के लिए व्यायाम के अलावा कंगना ने अपने खाने में भी बदलाव किए, जिससे उनको ताकत मिले क्योंकि कबड्डी में भी कुश्ती की तरह ताकत लगती हैं जिसके लिए कंगना ने ज्यादातर चर्बी वाले खाने, कार्बोहाइड्रेट वाले खाने, कच्ची सब्जियां यानी कि सलाद और जूस लेना शुरू कर दिया था।

कंगना रनौट कहती हैं कि मुझे कहा गया कि मुझे अपने पैरों पर वजन बढ़ाना हैं क्योंकि मैं वो कबड्डी खिलाड़ी हु जो प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर अटैक करती हैं पर मुझे उस भाग को भी दिखाना पड़ा जहा पर वो रिटायर भी होती हैं।
 
जिस तरह से कंगना ने एक कबड्डी खिलाड़ी न होने के बावजूद इस फिल्म के शूट के दरम्यान प्रोफेशनल खिलाड़ियों के बीच अपना प्रदर्शन दिया उससे गौरी वाड़ेकर काफी प्रभावित हैं। गौरी कहती हैं कि बहुत मुश्किल होता था अंतर करना जब कंगना उन मंजे खिलाड़ियों पर अटैक करती थी और मैं डरती थी कि कही वो सब कंगना पर हावी न हो जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉक्टर की सलाह से उड़े गुप्ता जी के होश, थका देगा हंसा-हंसा कर यह जोक