Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल्ड स्म‍गलिंग केस में बुरी फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, एक साल की हुई सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें South actress sentenced to one year jail

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (12:26 IST)
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बीते दिनों रान्या को राजस्व खुफिया निदेशालय ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह बीते 4 महीने से जेल में बंद है। वहीं अब रान्या को एक साल की सजा सुनाई गई है। 
 
विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम सलाहकार बोर्ड ने ये आदेश पारित किया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं। रान्या राव कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के. रामचन्द्र राव की सौतेली बेटी हैं। 
 
खबरों के मुताबिक इस आदेश के अनुसार, तीनों आरोपियों को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यानी इनमें से कोई भी सजा पूरी होने तक जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। 
 
webdunia
रान्या राव कन्नड़ सुपरस्टार सुदीक के साथ फिल्म 'माणिक्य' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है। रान्या राव का असली नाम हर्षवर्धनी रान्या है।
 
क्या था मामला 
रान्या राव को मार्च 2025 को बैंगलोर के केंपगौड़ा एयरपोर्ट पर करोड़ों के गोल्ड से साथ पकड़ा गया था। उनके पास दुबई से लाया गया 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपए आंकी गई। रान्या ने शरीर के अलग अलग हिस्से में सोना मिला था। 
 
इसके बाद जांच में पता चला कि रान्या ने 2023 से 2025 के बीच दुबई की 45 बार अकेले यात्रा की थी, जिससे उसके व्यापक तस्करी नेटवर्क में शामिल होने का संदेह पैदा हो गया। रान्या और उनके साथी आरोपी तरुण राजू को शुरुआती तौर पर डिफॉल्ट बेल मिल गई थी क्योंकि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस समय पर चार्जशीट फाइल नहीं कर पाया था। लेकिन बाद में डिटेंशन ऑर्डर जारी कर दिया गया, जिससे रिहाई संभव नहीं हो सकी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहान पांडे-अनीत पड्डा के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सैयारा को मिला यह सर्टिफिकेट