Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुद को नेपो‍ किड नहीं मानतीं गोविंदा की बेटी टीना, बोलीं- मदद लेती तो मेरे पास होते कई प्रोजेक्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुद को नेपो‍ किड नहीं मानतीं गोविंदा की बेटी टीना, बोलीं- मदद लेती तो मेरे पास होते कई प्रोजेक्ट
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (14:56 IST)
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला अक्सर गर्माता रहता है। इसे मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस होती रही है। कई बार तो इसी वजह से स्टारकिड्स को भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से नेपोटिज्म का मुद्दा काफी ट्रैंड में रहा है।

 
लेकिन, इसके बढ़ते ट्रैंड के बीच सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा की अलग ही राय है। उनका कहना है कि अगर ऐसा होता तो उनके पास कई प्रोजेक्ट होते। नेपोटिज्म के मुद्दे पर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने चुप्पी तोड़ी है। वो खुद को नेपो किड मानने से इनकार करती हैं। टीना की नजरों में वो गोविंदा की बेटी जरूर हैं, लेकिन उन्हें सभी फिल्में अपनी काबिलियत के दम पर मिलीं, वहीं, उन्होंने कभी भी अपने पिता के जरिए किसी भी तरह का रिफरेंस भी नहीं लगवाया।
 
एक इंटरव्यू में टीना ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने पिता से काम नहीं मांगा है। जिस दिन मदद चाहिए होगी, वो उनके लिए खड़े होंगे। लेकिन, उन्हें कोई भी नेपो किड नहीं कह सकता है। क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें उनके टैलेंट पर काम मिला है।
 
टीना की मानें तो उनके पिता गोविंदा कभी भी उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। उनकी तरफ से कभी भी किसी भी तरह की सिफारिश नहीं रखी जाती है। लेकिन, एक्ट्रेस ने इतना जरूर माना है कि उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड उनके पिता के पास जाता है। वो कब, कौनसी फिल्म कर रही हैं, इसकी जानकारी गोविंदा को हमेशा रहती है। 
 
टीना अहूजा खुद को नेपो किड इसलिए भी नहीं कहती हैं क्योंकि इस समय उनके पास फिल्म ऑफर काफी सीमित हैं। उनकी नजरों में अगर वो अपने पिता की मदद लेतीं तो शायद उनके पास भी 30 से 40 प्रोजेक्ट होते।
 
टीना के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' से की थी। वो फिल्म बॉक्स ऑफि। पर बुरी तरह पिट गई थी और टीना की एक्टिंग भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। टीना के किसी फ्यूचर प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा नहीं हो रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुपमा में क्या होगा आज : वनराज का जन्मदिन और परेशान पाखी