मल्टीस्टारर फिल्म बनाने के लिए मशहूर थे गुलशन राय

गुलशन राय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वितरक से की

WD Entertainment Desk
शनिवार, 2 मार्च 2024 (14:58 IST)
Photo Credit : Twitter
Gulshan Rai Birth Anniversary: बॉलीवुड में गुलशन राय का नाम एक ऐसे फिल्मकार के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी निर्मित मल्टीस्टारर फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। 2 मार्च 1924 को जन्में गुलशन राय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वितरक से की। 
 
गुलशन राय ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अपने बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स के जरिए वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' से बतौर निर्माता के रूप में की। 'जॉनी मेरा नाम' में देवानंद, हेमा मालिनी, प्राण, प्रेम नाथ, आई एस जौहर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मारधाड़ और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

ALSO READ: एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अकेले सोने में लगता है डर
 
वर्ष 1973 में गुलशन राय ने एक बार फिर से देवानंद और हेमा मालिनी की जोड़ी को लेकर 'जोशीला' का निर्माण किया। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'दीवार' गुलशन राय के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। 
 
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए गुलशन ने दो भाइयों के बीच द्वंद को बखूबी पेश किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का टकराव देखने लायक था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। साथ ही निरूपा रॉय को भी मां के किरदार के लिए काफी लोकप्रियता मिली।

ALSO READ: जाह्नवी कपूर ने रिहाना संग लगाए ठुमके, झिंगाट गाने पर किया जबरदस्त डांस
 
वर्ष 1977 में गुलशन राय ने धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को लेकर 'ड्रीम गर्ल' का निर्माण किया। 'ड्रीमगर्ल' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म 'त्रिशूल' के जरिए गुलशन ने कई सितारों को एक साथ पेश किया। इस फिल्म में संजीव कुमार, वहीदा रहमान, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, हेमा मालिनी, रॉखी, पूनम ढिल्लो, सचिन, प्रेम चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी।
 
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'त्रिशूल' में गुलशन ने बाप और बेटे के बीच द्वंद को रूपहले पर्दे पर पेश किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म 'विधाता' गुलशन के करियर की कामयाब फिल्मों में शुमार की जाती है। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर से सुपर सितारों की फौज खड़ी कर दी। 'विधाता' में दिलीप कुमार, संजीव कुमार, शम्मी कपूर, संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरे, सुरेश ओबेराय और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी।
 
वर्ष 1985 में गुलशन राय ने फिल्म 'युद्ध' का निर्माण किया। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा उन्होंने अपने पुत्र राजीव राय को सौंपा। 'युद्ध' को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली। वर्ष 1989 में गुलशन ने एक और मल्टीस्टार फिल्म 'त्रिदेव' का निर्माण किया। राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, नसीरुद्दीन साह, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। 
 
इसके बाद गुलशन राय ने 'मोहरा' और 'गुप्त' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया। अपनी निर्मित फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले गुलशन राय का 11 अक्टूबर 2004 को निधन हो गया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सैयारा ने फिर रचा इतिहास: सोमवार की कमाई ने छोड़ा छावा और हाउसफुल 5 को पीछे

बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का पोस्टर रिलीज: अनुराग कश्यप की मूवी का टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर

Kajol और Twinkle का Too Much शो मचाएगा तहलका: बेबाक सवालों से बॉलीवुड में मचेगा बवाल

25 साल, 25 तारीख और वॉर 2 का ट्रेलर: ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी लाएगी बॉक्स ऑफिस में तूफान

सैयारा के इन 5 वजहों से लोग हुए दीवाने, नंबर 3 आपको चौंका देगा, जानें कैसे बिना प्रमोशन हुआ ये कमाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख