Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियदर्शन का खुलासा, मुझे आउटडेटेड डायरेक्टर सोचकर इन बड़े एक्टर्स ने ठुकराया ‘हंगामा 2’ का ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रियदर्शन का खुलासा, मुझे आउटडेटेड डायरेक्टर सोचकर इन बड़े एक्टर्स ने ठुकराया ‘हंगामा 2’ का ऑफर
, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:59 IST)
कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन 6 साल बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। वह अपनी 2003 की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के सीक्वल के साथ वापस लौट रहे हैं। ‘हंगामा 2’ में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि यह फिल्म मीजान से पहले आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों को ऑफर हुई थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियदर्शन ने बताया कि उन्होंने ‘हंगामा 2’ के लिए आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े नामों से संपर्क किया था, लेकिन उनमें से किसी ने भी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर का मानना है कि लोकप्रिय सितारों ने सोचा होगा कि वह एक आउटडेटेड निर्देशक हैं।

प्रियदर्शन ने कहा, “मैं सीधे उनसे मिलने नहीं गया, लेकिन मेरे कॉन्सेप्ट को आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे कई एक्टर्स को सुनाया गया। सभी ने फिल्म (हंगामा 2) को करने से मना कर दिया। अब, मैं मिजान के साथ काम कर रहा हूं। उन सभी ने मना कर दिया क्योंकि शायद उन्हें लगा कि मैं एक आउटडेटेड निर्देशक हूं, क्योंकि मैं हिंदी फिल्म उद्योग से पांच साल से बाहर था।”

निर्देशक ने आगे कहा, “मैं एक्टर्स से भीख मांगना पसंद नहीं करता और (मैं) किसी ऐसे शख्स के साथ काम करना पसंद करता हूं जो मुझपर विश्वास करता है। कई बार जब आप किसी एक्टर से फिल्म करने का अनुरोध करते हैं, तो वे आपका सम्मान करेंगे, आपको कॉफी ऑफर करेंगे और आपको टालने लगेंगे क्योंकि शायद वे आप पर भरोसा नहीं करते हैं।”

प्रियदर्शन ने बताया कि ‘हंगामा 2’  और ऑरिजनल फिल्म का थीम कॉमन है- कंफ्यूजन।
 

2003 की ऑरिजनल फिल्म में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, परेश रावल और शोमा आनंद मुख्य भूमिकाओं में थे।

‘हंगामा 2’ में मीजान जाफरी के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रणीता नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल और शिल्पा शेट्टी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘हंगामा 2’ 14 अगस्त को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में किए गए ‘असंवेदनशील’ पोस्ट्स पर करण जौहर ने मांगी माफी, बोले- मैंने जानबूझकर नहीं किया…