Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणवीर सिंह की फिल्म 83 में इस क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे हार्डी संधू

हमें फॉलो करें रणवीर सिंह की फिल्म 83 में इस क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे हार्डी संधू
कबीर खान की आगामी फिल्म 83 की स्टारकास्ट में एक और जाना माना नाम जुड़ गया है। इस फिल्म में सिंगर हार्डी संधू भी अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में हार्डी संधू पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका में नजर आएंगे। इस फ़िल्म के साथ गायक-संगीतकार हार्डी संधू बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे है।


1983 के विश्व कप फाइनल के दौरान सर विवियन रिचर्ड्स का अहम विकेट लेने वाले पूर्व क्रिकेटर मदन लाल विश्व कप फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम की थी।
 
webdunia
फिल्म में मिली अहम भूमिका को लेकर हार्डी संधू कहते हैं, एम्मी विर्क, जो फिल्म में बलविंदर सिंह संधू की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही टीम से एक अन्य कोच ने इस किरदार के लिए मेरे नाम का सुझाव दिया। मैंने अंडर-19 टीम और रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेला है। कबीर सर ने अंतिम निर्णय लेने से पहले मुझे भूमिका के लिए तैयार होने के लिए सात दिन का वक़्त दिया था।

अपने किरदार को बारीकी से समझने के लिए हार्डी संधू बड़े पर्दे पर मदन लाल का वीडियो देख कर उनका तौर-तरीकों सीखने की कोशिश करते थे। दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में बिताए गए अपने समय के दौरान हार्डी संधू को सर मदन लाल ने खुद प्रशिक्षित किया था।

मदन लाल और उनके पुराने क्रिकेट के दिनों के बारे में बात करते हुए हार्डी संधू ने कहा, वह तब मेरे कोच थे। मैंने उनसे मेरी कास्टिंग के बाद बात की है, और एक या दो दिन में उनसे मुलाक़ात करूँगा।
 
1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए रिटायरमेंट के बाद क्या है रणवीर सिंह की प्लानिंग?