रानू मंडल से स्टूडियो में गाना गवाने के लिए हिमेश रेशमिया ने की जमकर मेहनत

Ranu Mondal
Webdunia
रानू मंडल दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गुजारा करने वाली इस बेहद सुरीली आवाज की मालकिन रानू मंडल हिमेश रेशमनिया के साथ 3 गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। रानू मंडल से स्टूडियो में गीत को स्वरबद्ध कराने के लिए संगीत निर्देशक-गायक हिमेश रेशमिया को जमकर पापड़ बेलने पड़े हैं।


रानू मंडल ने हमेशा फिल्मी गानों को सुनकर गाना गया था। उन्होंने कभी किसी संगीतकार की तैयार की गई धुन पर गाना नहीं गाया था। रानू की गायकी का ज्यादातर हिस्सा लता मंगेशकर के अंदाज से मिलता-जुलता था। ऐसे में हिमेश की तैयार की गई धुन को अचानक सुनने के बाद उसे एक नए अंदाज में गाना रानू के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। 
 
ऐसे में रानू के साथ हिमेश रेशमिया को अपने स्टूडियो में जमकर मेहनत करनी पड़ी। जब रानू ने किसी तरह हिमेश ‌का गाना रिकॉर्ड कर लिया तभी हिमेश ने इस गाने को वायरल कराने का मन बना लिया था। हिमेश के स्टूडियो में रानू के साथ गाने की शूटिंग के वीडियो सामने आए है। 
 
ALSO READ: रैंप पर दीपिका पादुकोण का मस्तीभरा अंदाज, अबू जानी और संदीप खोसला के साथ किया डांस
 
इसमें हिमेश अपने संगीतकार वाले अंदाज में एक खास जगह पर खड़े हैं। वह कैमरामैन के निर्देशों के अनुसार खुद एक खास पोज में खड़े हुए हैं। इस दौरान कैमरामैन के अलावा कुछ लोग अपने-अपने मोबाइल फोन लेकर भी रिकॉड‌िंग शुरू कर देते हैं।

इसी बीच, हिमेश रेशमिया के स्टूडियो का ही एक शख्स पीछे से रिकॉर्ड‌िंग शुरू कर देता है। हिमेश अपनी शूटिंग रोककर उस शख्स से रिकॉर्ड‌िंग बंद करने को कहते हैं लेकिन वह रिकॉ‌र्डिंग करता जाता है। असल में पीछे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाई दे जाता है कि गाने के जो वीडियो हिमेश ने जारी किए हैं, उनके लिए उन्होंने कितना ताम-झाम जुटाया था।
 
रानू के साथ गायकी के कुछ वीडियो पहले भी आ चुके हैं। एक वीडियो पहले आया था जिसमें हिमेश मौजूद नहीं थे और उनके सहकर्मी रानू से गाना गवाने की कोशिश कर रहे थे। इसमें रानू को सामने आ रही चुनौतियों को साफ देखा जा सकता था।

असल में आधुनिक तकनीक के साथ रानू को खुद को ढ़ालने में काफी समय लगा जबकि उन्हें अपना गाना रिकॉर्ड करने के बाद वापस कोलकाता भी लौटना था।
 
गौरतलब है कि रानू अब बेहद जाना-पहचाना नाम हो गयी हैं लेकिन गत 28 जुलाई से पहले उनको कोई नहीं जानता था। वह पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पाल रही थीं, लेक‌िन यही पर उन्हें यतींद्र मिले, जिन्होंने उनके गाने को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विराट की जीत का जश्न देख शरमाईं अनुष्का, फैंस ने कहा संभाल रही हैं 3 बच्चे

सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं रिलीज, सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई ईद की रौनक

आदर्श गौरव करने जा रहे तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू, साइकोलॉजिकल-हॉरर फिल्म में आएंगे नजर

सरदार 2 के सेट पर घायल हुए कार्थी, मेकर्स ने रोकी फिल्म की शूटिंग

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल ने जीता फैंस का दिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख