Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैंसर से लड़ रहीं हिना खान की आंखों पर बची सिर्फ एक पलक, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैंसर से लड़ रहीं हिना खान की आंखों पर बची सिर्फ एक पलक, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (14:10 IST)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंस से जंग लड़ रही हैं। हिना की अब तक पांच कीमोथेरेपी हो चुकी है, जिसका असर उनपर दिखने लगा है। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में भी वह काफी पॉजिटिव है। हिना अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 
 
हाल ही में हिना खान ने अपनी आंख की तस्वीरें शेयर की है। हिना ने बताया कि कीमोथेरेपी के कारण उनकी लंबी पलकें झड़ चुकी हैं। अब एक आखिरी लैश बची हुई है। उनकी आइब्रो के बाल भी झड़ चुके हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

हिना खान ने कैप्शन में लिखा, जानना चाहते हैं कि इस समय मेरी प्रेरणा का सोर्स क्या है? एक समय था, जब मेरी सुंदर पलकें मेरी आंखों की शोभा बढ़ाती थीं। ये जेनेटिकली बहुत लंबी और सुंदर लैशेस थीं। ये बहादुर... अकेली योद्धा मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ सबकुछ सहन किया है, लड़ा है। मेरी कीमो के आखिरी सेशन में ये अकेली पलक मेरी प्रेरणा है। हम इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए। कोई ना, सब ठीक हो जाना है।
 
बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। वह कई टीवी शोज, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो और मूवी में नजर आ चुकी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर से जंग लड़ते हुए महिमा चौधरी ने की थी द सिग्नेचर की शूटिंग, अनुपम खेर ने बताया असली हीरो