Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार प्लस लेकर आ रहा होली का धमाकेदार जश्न, होली महासंगम का प्रोमो रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Star Plus

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 मार्च 2025 (14:37 IST)
स्टार प्लस एंटरटेनमेंट का हब है, जो हमेशा से ही दर्शकों को शानदार और दिलचस्प शोज़ से एंटरटेन करता आया है। हालांकि, ये चैनल खासतौर पर हर साल अपने ग्रैंड होली सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता है। लेकिन इस साल होली का जश्न और भी ग्रैंड होने वाला है। 
 
स्टार प्लस रंगों के त्योहार को खास बनाने के लिए होली महासंगम पेश करने जा रहा है, जो एक शानदार और यादगार इवेंट होगा। स्टार प्लस के पॉपुलर फेस गौरव खन्ना, जो 'अनुपमा' में अनुज का किरदार निभाते हैं, इस होली महासंगम को होस्ट करेंगे। इस खास इवेंट में कई मज़ेदार गेम राउंड्स होंगे, जहां डांस और एंटरटेनमेंट की भरमार होगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

दर्शकों के लिए ये होली महासंगम एक धमाकेदार अनुभव बनने वाला है, क्योंकि स्टार प्लस की पूरी टीम और चैनल के जाने-माने चेहरे इस जश्न का हिस्सा बनेंगे। दो टीमें आमने-सामने होंगी – एक 'इश्क का रब रखा' को रिप्रेजेंट करेगी और दूसरी 'गुम है किसी के प्यार में' की टीम होगी। ये टक्कर और मस्ती से भरा महासंगम दर्शकों के लिए एक यादगार पल बन जाएगा।
 
प्रोमो में मेघला और तेजस्विनी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जहां दोनों ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहन रखे हैं। वहीं, सचिन को पुश-अप्स करते हुए दिखाया गया है, जिससे उनकी ताकत और फोकस साफ झलक रही है। अंजलि तलवार से फाइट करती नजर आ रही है, जिससे सीन में जबरदस्त एक्शन का अंदाजा लग रहा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सैली को सचिन से बात करते हुए भी दिखाया गया है – आखिर वो उसे क्या समझाने की कोशिश कर रही है? ये सीन फैंस को रोमांच से भर रहा है और अब सभी को होली महासंगम एपिसोड के धमाकेदार ट्विस्ट और चौंकाने वाले मोमेंट्स का बेसब्री से इंतजार है!
 
दर्शकों को इस बार मौका मिलेगा पूरे स्टार प्लस परिवार को एक साथ एक ही मंच पर देखने का, जहां सभी शोज़ की फैमिली एकजुट होकर अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए कई जबरदस्त इवेंट्स पेश करेंगी। लेकिन होली महासंगम में एक जबरदस्त इमोशनल ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है! जहां एक तरफ गेम राउंड में सब जोश में टक्कर देने को तैयार हैं, वहीं मेघला और तेजस्विनी के बीच कुछ ऐसा होगा जो सबको हैरान कर देगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

22 साल की छात्रा ने 18 करोड़ रुपए में बेची अपनी वर्जिनिटी, हॉलीवुड स्टार बना खरीदार