हाल ही में सोफी चौधरी उस समय चर्चा में आई जब उनकी कार टकरा गईं। शुक्र है कि सोफी को कुछ नहीं हुआ।
8 फरवरी 1982 को जन्मी सोफी ने 2005 में बॉलीवुड में कदम रखा था। 2009 तक उनका करियर ठीक-ठाक चला, लेकिन उसके बाद कुछ परेशानियों के कारण वे पिछड़ गईं।
सोफी चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत में कई बोल्ड फोटोशूट कराए थे, जिसकी झलकी यहां दिखाई गई है।
इंग्लैंड में जन्मी और पली-बढ़ी सोफी गायिका भी हैं। उनके कुछ एलबम भी जारी हो चुके हैं। झलक दिखला जा 7 में वे नजर आ चुकी हैं।
इन दिनों सोफी अक्सर पार्टियों में नजर आती हैं।