Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (16:34 IST)
लोकप्रिय जासूसी टीवी सीरीज 'सीआईडी' के दूसरे सीजन में ऋषिकेश पांडे फिर से इंस्पेक्टर सचिन की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। अभिनेता ने लंबे समय बाद इस क्राइम ड्रामा में वापसी की है और इसे दोबारा निभाने का अनुभव उनके लिए खास रहा।
 
उन्होंने कहा, जब आप किसी नए किरदार में कदम रखते हैं, तो यह हमेशा एक चुनौती होती है, खासकर जब वह पहले किसी और ने निभाया हो। लेकिन इंस्पेक्टर सचिन जैसे किरदार के साथ, जिसे मैं पहले भी निभा चुका हूं, उसमें लौटना एक रोमांचक अनुभव था। और निश्चित रूप से, पूरी टीम का दोबारा एक साथ आना इसे और भी खास बना देता है।
 
webdunia
ऋषिकेश ने आगे कहा, हम सभी इस शो की शुरुआत से ही एक परिवार की तरह हैं, और इतने सालों बाद भी हमारा वह बंधन बना हुआ है। जहां तक सचिन के किरदार की बात है, उसमें रोमांस का भी एक पहलू था। जैसे हर सीआईडी किरदार की अपनी अलग-अलग परतें थीं, वैसे ही सचिन के भी कुछ खास पल थे – रोमांटिक एंगल, दिल टूटने की कहानियां और उनके बीच का सफर। लेकिन मूल रूप से, वह हमेशा से एक स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरा पुलिस अधिकारी रहा है, और इस बार भी वही अंदाज़ देखने को मिलेगा।
 
अभिनेता ने बताया कि उनके लिए यह यात्रा हमेशा यादगार रही है और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा, हम दर्शकों से जुड़े रहेंगे और उन्हें हमेशा हमारा प्यार मिलेगा। ऋषिकेश पांडे ने यह भी साझा किया कि सीआईडी के सभी किरदार, एसीपी प्रद्युम्न से लेकर दया और अभिजीत तक, अपने असली रूप में वापस आए हैं और अपने किरदारों के प्रति पूरी तरह ईमानदार बने हुए हैं। 
 
ऋषिकेश पांडे ने अपने जीवन का एक दिलचस्प वाकया भी साझा किया। उन्होंने कहा, ऐसा अनुभव मेरे खुद के घर पर हुआ था। मेरा चौकीदार अक्सर मुझसे कहता कि कोई मुझसे मिलने आया है। एक दिन मैंने गौर किया कि एक महिला बार-बार लौटकर आ रही थी। आखिरकार, वह मेरे पास आई और मुझसे मदद मांगी। उसने कहा कि उसका बेटा गलत राह पर जा रहा है और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन उसे यकीन था कि मैं, यानि 'इंस्पेक्टर सचिन', उसकी मदद कर सकता हूं।
 
अभिनेता ने आगे कहा कि जो बात उन्हें सबसे ज़्यादा प्रभावित कर गई, वह यह थी कि यह कोई आम लोग नहीं थे, बल्कि शिक्षित और स्थापित लोग थे, फिर भी वे उनके किरदार पर इतना गहरा विश्वास रखते थे। ऐसा जुड़ाव, ऐसा विश्वास... यह एक बेहद भावनात्मक और अविस्मरणीय एहसास है। जहां भी जाते हैं, लोग हमें अपना मानते हैं, और यही सबसे खूबसूरत चीज़ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर