Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम चरण के बर्थडे पर आरसी 16 के टाइटल से उठा पर्दा, एक्टर का फर्स्ट लुक भी आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें राम चरण के बर्थडे पर आरसी 16 के टाइटल से उठा पर्दा, एक्टर का फर्स्ट लुक भी आया सामने

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (12:41 IST)
ग्लोबल स्टार राम चरण के बर्थडे पर उनके फैंस को खास तोहफा मिला है। एक्टर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरसी 16' के टाइटल से पर्दा उठ गया है। साथ ही इस फिल्म से राम चरण का धमाकेदार फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार बुची बाबू सना (उप्पेना) ने किया है। 
 
यह पैन-इंडिया स्पेक्टेकल प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, साथ ही सुकोमार राइटिंग्स के सहयोग से और इसे विजनरी निर्माता वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा उनके महत्वाकांक्षी बैनर वृधि सिनेमा के तहत निर्मित किया गया है।
'आरसी 16' का टाइटल 'पेड्डी' (Peddi) होगा। यह शीर्षक राम चरण के किरदार की ताकत और गरिमा को दर्शाता है, जो कुछ बेहद भव्य होने का संकेत देता है। मेकर्स ने राम चरण का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म का शीर्षक 'Peddi' आधिकारिक रूप से घोषित किया। 
 
राम चरण इस फिल्म में एक शानदार बदलाव से गुजरते हैं, अपनी सुपरस्टार की छवि को छोड़कर एक गहरे, ज़मीनी और बेहद कच्चे किरदार को अपनाते हैं। फर्स्ट-लुक पोस्टर में उन्हें एक सख्त, नॉन-सेंसिकल अवतार में दिखाया गया है—उनकी तीव्र आँखें, अस्त-व्यस्त बाल, बेतरतीब दाढ़ी और नथ, अडिग प्रभुत्व का आभास देती हैं। 
 
कड़क कपड़े पहने और सिगार पीते हुए, वह एक ऐसे किरदार को जीते हैं जो बिना किसी झिझक के ताकत और रौद्रता से भरा हुआ है। एक दूसरे पोस्टर में उन्हें एक पुरानी क्रिकेट बैट के साथ दिखाया गया है, और बैकग्राउंड में एक ग्रामीण स्टेडियम के स्टेडियम में फ्लड लाइट्स जलती हुई दिखाई देती हैं। ये दृश्य एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करते हैं, जिसमें ग्रामीण तीव्रता और नाटकीयता से भरपूर कुछ है।
बुची बाबू सना की राम चरण के किरदार के प्रति सावधानीपूर्वक सोच और मेहनत पहले लुक पोस्टर में साफ नजर आती है, जो एक परिवर्तनात्मक रूप से दिखाए गए किरदार को प्रदर्शित करती है, जिसमें हर विवरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये पोस्टर एक गहरी और परतदार भूमिका का वादा करते हैं, जो बुची बाबू की प्रतिबद्धता और राम चरण की भूमिका को सजीव और वास्तविक बनाने की निष्ठा को दिखाती है।
 
Peddi को एक विशाल पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसमें अपूर्व बजट, अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण, शानदार दृश्य और विश्वस्तरीय प्रोडक्शन वैल्यूज शामिल हैं। फिल्म का विशाल पैमाना पहले ही बहुत बड़ी चर्चा का कारण बन चुका है, और यह एक ऐसा अनुभव देने का वादा करता है, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगा।
 
फिल्म में एक शानदार कास्ट है, जिसमें विभिन्न उद्योगों के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और प्रिय अभिनेता एक साथ आए हैं। एक प्रमुख आकर्षण कन्नड़ मेगास्टार शिवराजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। जाह्नवी कपूर फिल्म की मुख्य नायिका के रूप में दिखाई देंगी, जबकि जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
फिल्म की तकनीकी टीम में उद्योग के कुछ सबसे बेहतरीन प्रतिभाएं शामिल हैं। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान संगीत के मामले में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। शानदार दृश्यों का निर्माण प्रसिद्ध सिनेमाटोग्राफर आर. रत्नवेलू, आई.एस.सी. द्वारा किया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संपादक नवीन नूली फिल्म की तेज संपादन की जिम्मेदारी संभालेंगे। 
 
फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में राम चरण, जाह्नवी कपूर, शिवराजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे। इसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है, और मैत्री मूवी मेकर्स और सुकोमार राइटिंग्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और वृधि सिनेमा के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म का निर्माण वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जितनी उम्र लिखी है...