Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉर 2 के आवन जावन गाने में रितिक रोशन और कियारा आडवाणी की केमेस्ट्री ने जीता लोगों का दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie war 2

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 अगस्त 2025 (15:33 IST)
यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस रोमांटिक गाने में सुपरस्टार रितिक रोशन और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने में दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। 
 
गाने की नर्म-संवेदनशील धुन के साथ-साथ उसकी खूबसूरत लोकेशन इटली के टस्कनी के शांत ग्रामीण इलाकों से लेकर रोम की रंगीन गलियों तक भी काफी चर्चा में हैं। निर्देशक अयान मुखर्जी ने गाने की पृष्ठभूमि साझा करते हुए कहा, हमें एक ऐसी जगह की तलाश थी जो इस लव सॉन्ग को एक खुशनुमा ट्रैवल एनर्जी दे सके,जहां दो लोग प्यार में हों और साथ में दुनिया घूम रहे हों। जब इटली को फाइनल किया गया, तो मैं बेहद खुश था।
 
कियारा आडवाणी ने लोकेशन के सकारात्मक अनुभव साझा करते हुए कहा, यहां की धूप और ठंडी हवा का मेल कमाल का है। मन करता है कि यहीं रुक जाऊं, रिलैक्स करूं और थर्मल पूल्स में तैरती रहूं। ये एकदम स्वप्निल और खूबसूरत है।
 
कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने कहा, टस्कनी ने हमें बहुत ही शानदार पृष्ठभूमि दी है। यहां का विजुअल पैलेट अद्भुत है। असल में ये लोकेशन गाने को एक नया स्तर देती है।
 
निर्देशक अयान मुखर्जी ने रोम में फिल्माए गए हिस्सों की जटिलता के बारे में बताते हुए कहा, जब मैं रोम पहुंचा, तो मन में था कि हमें कोलोसियम, स्पेनिश स्टेप्स और ट्रेवी फाउंटेन जैसी ऐतिहासिक जगहों पर जरूर शूट करना है। इन जगहों के लिए परमिशन मिलना बेहद मुश्किल था, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और हम वहां शूट कर सके। इस बात पर गर्व होता है।
 
अयान ने कहा, इस गाने को बनाते समय पूरी टीम में एक पॉजिटिव एनर्जी थी। ये एक फील-गुड सॉन्ग है। इसे बनाते वक्त हम बहुत खुश थे और उम्मीद है कि लोग इसे देखकर और सुनकर उतना ही आनंद महसूस करेंगे।
 
फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रितिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवकार्तिकेयन स्टारर एक्शन धमाका दिल मद्रासी का काउंटडाउन हुआ शुरू, इन दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज