Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपर डांसर चैप्टर 5: कंटेस्टेंट अप्सरा के सपनों को पंख देंगे शिल्पा शेट्टी और परितोष त्रिपाठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sony Entertainment TV

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 अगस्त 2025 (14:07 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'सुपर डांसर चैप्टर 5' अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाली कहानियों से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस सीजन में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है, लेकिन आने वाला एपिसोड इसे एक कदम और आगे ले जाएगा। 
 
इस बार कंटेस्टेंट्स के पापा मंच पर मौजूद रहेंगे, ताकि वे अपने बच्चों को इस बड़े मंच पर चमकते हुए देख सकें। कंटेस्टेंट अप्सरा के परफॉर्मेंस के दौरान शो का सबसे भावुक पल सामने आया। उनका डांस अपने पापा को समर्पित था, जो एक मेहनती रिक्शा चालक हैं और सुबह से रात तक परिवार के लिए मेहनत करते हैं। 
 
अपने काम की व्यस्तता के कारण अप्सरा के पापा को अक्सर उसे लाइव डांस करते देखने का मौका नहीं मिलता, इसलिए यह पल और भी खास हो गया। मंच पर बेटी को इतनी लगन और जुनून से डांस करते देख उनके आंखों में आंसू आ गए, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया।
 
अप्सरा के परफॉर्मेंस के बाद जज शिल्पा शेट्टी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और शो का अपना आइकॉनिक 'सीढ़ी' वाला सलाम भी किया, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनकी खास पहचान है। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने इस भावुक पल को वाकई यादगार बना दिया। 
 
जब अप्सरा के पापा ने अपने सीमित आय और उनकी डांस ट्रेनिंग के खर्च को पूरा करने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया, तो होस्ट परितोष त्रिपाठी उर्फ मामा जी तुरंत मदद के लिए आगे आए। दिल छू लेने वाले अंदाज में उन्होंने कहा, एक पूरे साल की फीस हमारी तरफ से और वादा किया कि वे अप्सरा की ट्रेनिंग का पूरा खर्च एक साल तक खुद उठाएंगे।
 
परितोष त्रिपाठी की इस दरियादिली से प्रभावित होकर शिल्पा शेट्टी भी आगे आईं, ताकि अप्सरा के सपने उसकी परिस्थितियों में बंधकर न रह जाएं। परितोष की तारीफ करते हुए शिल्पा ने कहा, आपने मुझे भी इंस्पायर कर दिया। एक से भले दो। आपने एक साल का किया, तो मैं दसवीं तक करूंगी। अप्सरा जो पढ़ाई करना चाहती है, उसकी ज़िम्मेदारी मेरी। 
 
इसके साथ ही शिल्पा ने वादा किया कि वे अप्सरा की पढ़ाई का खर्च दसवीं कक्षा तक खुद उठाएंगी। ये दिल छू लेने वाला एपिसोड, जिसमें एक यादगार डांस और शो के परिवार की सच्ची मदद दिखी, इस सीज़न का सबसे प्रेरणादायक पल बनने वाला है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड की ये जगहें घूमने के लिए अभी सुरक्षित नहीं, ट्रिप प्लान करने से पहले जरूरी है ये जानकारी