हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस का निधन 2 अगस्त को अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ। खबरों के अनुसार वह लंबे समय से ग्लियोमा से जूझ रही थीं। ये बीमारी ब्रेन में ट्यूमर की तरह होती है।
कहेली मैक ने कई फेमस टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम किया था। केली की फैमिली ने उनके निधन का जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। परिवार ने लिखा, बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी केली अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। वो हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए वहां चली गई हैं, जहां आखिरी में हर किसी को जाना है।
केली मैक ने 2010 में हिंसडेल सेंट्रल हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। 2014 में चैपमैन विश्वविद्यालय के डॉज कॉलेज ऑफ फिल्म से सिनेमैटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने बचपन में कई विज्ञापनों में काम किया। फिर उन्हें 'द एलीफेंट गार्डन' में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला।
फिल्म 'द एलीफेंट गार्डन' में एक्टिंग के लिए केली को टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से अवॉर्ड मिला। केली एक्ट्रेस के साथ-साथ स्क्रीनराइटर भी थीं। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'वॉकिंग डेड' सीरीज में काम करके मिली थी। इसके अलावा वे 9-1-1 सिकागो और स्कोल्ड द मॉर्डन फैमिली सीरीज में भी नजर आईं थी।