सेलेब्स के बीच लबूबू डॉल का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाएं लाखों रुपए कीमत की लबूबू डॉल को अपने साथ कैरी करती नजर आती हैं। लेकिन इन डॉल्स के लिए कहा जाता है कि ये मनहूस है। ये डॉल्स जिसके पास भी होती है उनके साथ कुछ न कुछ बुरा होता है।
भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के लिए एक महंगी लबूबू डॉल लेकर आई थीं। वहीं अब कॉमेडियन भारती सिंह ने लबूबू डॉल को कैमरे के सामने ही जला दिया है। भारती सिंह अपने व्लॉग में बेटे की लबूबू डॉल को जलाती नजर आ रही हैं। भारती का कहना है कि जब से यह डॉल घर आई तब से उनका बेटा बहुत ज्यादा शैतानी करने लगा है।
भारती सिंह वीडियो में लबूबू डॉल को जलाते हुए कहती हैं, जब से वो घर में आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है। चीजें फेंकना, जोर-जोर से चिल्लाना और किसी की बात न सुनना बहुत बढ़ गया है। गोला बहुत चिढ़ चिढ़ा हो गया है। शुरू में उन्होंने इसे मजाक में लिया, लेकिन जब घर के बाकी लोग भी शक जताने लगे, तो उन्होंने इस डॉल को जलाने का फैसला लिया।
भारती ने कहा, शायद मैंने ओवररिएक्ट किया। शायद पैसे बर्बाद किए, लेकिन ये रिस्क नहीं लेना चाहती थी। यहां तक कि जब मैं इसे बैग पर टांगती थी, तो अजनबी भी पूछते थे क यह क्या है। फैमिली में इस डॉल को डेविल कहा जाने लगा था।