Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन कृष 4 के पहले कर सकते हैं ये फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक रोशन कृष 4 के पहले कर सकते हैं ये फिल्म
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:08 IST)
रितिक रोशन को लेकर कृष 4 की चर्चा है। यह एक बड़ी फिल्म है जिसका बजट भारी-भरकम है, स्पेशल इफेक्ट्स और पोस्ट प्रोडक्शन पर भी खासा खर्च होगा इसलिए फिल्म की तैयारियों में काफी समय लग रहा है। राकेश रोशन की बीमारी और कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण भी फिल्म का खासा काम प्रभावित हुआ है। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 2021 के मध्य से ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाएगी और वो भी तभी संभव है जब सारी तैयारियां सही समय पर पूरी हो। कोविड-19 के कारण कहा नहीं जा सकता है कि कब काम शुरू हो पाएगा क्योंकि भारत में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। 

webdunia

 
रितिक के पास खाली समय है। उनकी पिछली रिलीज वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की थी और रितिक के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। वॉर के बाद से ही रितिक खाली है। 
 
इस बारे में सूत्रों का कहना है कि रितिक रोशन कृष 4 शुरू होने के पहले एक-दो मूवी करना चाहते हैं। ये फिल्में हल्की-फुल्की हो सकती हैं जिन्हें करने में ज्यादा समय नहीं लगे। 

webdunia
 
कहा जा रहा है कि रितिक एक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी शूटिंग जल्दी भी हो जाती है। रितिक लगातार एक्शन मूवी नहीं करना चाहते हैं। ये भी सुनने में आया है कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी एक मूवी कर सकते हैं। 
 
फिलहाल वे स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और तीन-चार स्क्रिप्ट ऐसी हैं जो उन्हें पसंद आई है। उनमें से एक या दो चुन कर वे साइन कर सकते हैं। साथ ही वे अपने प्रोडक्शन हाउस के तले भी एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं। 
 
जहां तक कृष 4 का सवाल है तो खबर है कि इस बार जादू की कृष सीरिज में वापसी कराई जाएगी। साथ ही कहानी में कई नए किरदारों को जगह मिलेगी। जादू बच्चों में बहुत लोकप्रिय रहा था।
 
फिल्म के स्टंट्स और स्पेशल इफेक्ट्‍स प्रमुख आकर्षण रहेंगे। राकेश इसे आधुनिक तरीके से बनाना चाहते हैं क्योंकि हॉलीवुड फिल्मों की भारत में सफलता के बाद, खासतौर पर एवेंजर्स सीरिज की कामयाबी के बाद, भारतीय दर्शकों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गई हैं।
 
राकेश इस काम के लिए विदेशियों तकनीशियनों की मदद ले रहे हैं ताकि फिल्म विश्व स्तरीय लगे। वे विदेशी तकनिशियनों और स्टंट्स कॉर्डिनेटर्स से संपर्क में हैं।
 
यह बात तय नहीं है कि फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन करेंगे या नहीं। वे सुपरविज़न करेंगे और निर्देशन की बागडोर किसी और को सौंप सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर‍ किया भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट, लिखा- हमसे कितना प्यार करते थे