Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने किया Fighter का रिव्यू, बताया मेगा मूवी

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fighter Movie Review

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:22 IST)
Fighter Movie Review by Sussanne Khan: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रितिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में हैं। वहीं बीते दिन फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। 
 
'फाइटर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रितिक रोशन की एक्स फाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी शिरकत की। इसके अलावा राकेश रोशन, शाहरुख खान, वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। 
 
webdunia
फाइटर देखने के बाद सुजैन खान ने फिल्म का रिव्यू भी किया। सुजैन ने फिल्म का एक पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को फैबुलस मेगा मूवी का टैग दिया। इसके साथ ही सुजैन ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। 
 
बता दें कि 'फाइटर' का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाहौर 1947 में सनी देओल संग फिर पर्दे पर रोमांस करती दिखेंगी प्रीति जिंटा, दिया स्क्रीन टेस्ट!