Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुमा कुरैशी ने उठाया टीम इंडिया की नई जर्सी पर सवाल, तो भड़के क्रिकेट फैंस

हमें फॉलो करें हुमा कुरैशी ने उठाया टीम इंडिया की नई जर्सी पर सवाल, तो भड़के क्रिकेट फैंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दो पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। हुमा क्रिकेट की भी बड़ी फैन हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं।

webdunia
हाल ही में आईसीसी विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए महामुकाबले में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नारंगी जर्सी पहनी थी। इस विश्वकप में ये भारत की पहली हार है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसके कारण वो कई यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।

webdunia
दरअसल, हुमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया की हार के बाद लिखा 'मैं यहां अंधविश्वासी नहीं बन रही हूं। लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं। कहना काफी है।’

हुमा के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा कि आपको नारंगी जर्सी से क्या प्रॉब्लम है? तो किसी ने लिखा कि ये जर्सी सिर्फ एक मैच के लिए थी जो बात सभी को पता है। फिर ऐसा कमेंट क्यों?
 
webdunia
एक यूजर ने लिखा, हुमा कुरैशी मैडम, जर्सी नहीं नजरें बदलो। 1990 नहीं 2019 का भारत है। समझी। इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया की नई जर्सी पर सवाल उठाया था। मुफ्ती ने लिखा, आप चाहे मुझे अंधविश्वासी कह लीजिए लेकिन मैं कहूंगी कि जर्सी के कारण ही भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय क्रम खत्म हुआ है।
 
हुमा कुरैशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 'जॉली एलएलबी 2' और 'बदलापुर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जायरा वसीम के धर्म के नाम पर बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर छिड़ी बहस, राजनीतिक पार्टियां भी आईं मैदान में