Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 8 January 2025
webdunia
Advertiesment

विपुल अमृतलाल शाह ने 'ह्यूमन' से शेफाली शाह के कैरेक्टर पर डाली रोशनी, देखिए वीडियो

हमें फॉलो करें विपुल अमृतलाल शाह ने 'ह्यूमन' से शेफाली शाह के कैरेक्टर पर डाली रोशनी, देखिए वीडियो
, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (14:36 IST)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 'ह्यूमन' का हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है जो भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है। सस्पेंस थ्रिलर, ह्यूमन, दवाइयों की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर की मनोरंजक कहानी के साथ लोगों पर इसके प्रभाव के अप्रत्याशित रहस्यों को उजागर करती है।

 
विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित सीरीज को मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है। श्रृंखला में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह और बहुमुखी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे के साथ-साथ तारकीय कलाकारों की टोली शामिल हैं।
 
निर्माताओं ने अब एक ओर शॉर्ट वीडियो रिलीज़ कर दिया है जिसमें विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह ने 'ह्यूमन' की दुनिया और शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी और विशाल जेठवा के प्रमुख कैरेक्टर्स की एक झलक साझा की है। 
 
मेडिकल थ्रिलर "ह्यूमन" निश्चित रूप से एक रोलरकोस्टर राइड होगी जो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 जनवरी 2022 से देखने के लिए उपलब्ध होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना? हसबैंड वाइफ का सुपरहिट जोक