अपना डाइट प्लान खुद बनाती हैं 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' की एक्ट्रेस एतशा संझगिरी

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2022 (18:09 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक शो, 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' महान रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिष्ठित कथा पर आधारित है। यह शो बड़ी खूबसूरती से अहिल्याबाई होल्कर के सफर पर रोशनी डालता है और उनके शानदार जीवन की झलक दिखाता है, जहां उन्होंने अपने ससुर मल्हार राव होल्कर के अटूट और बिना शर्त समर्थन के साथ पहले से तय किए गए सामाजिक नियमों पर सवाल उठाया था। 

 
इस शो में अहिल्याबाई होल्कर की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस एतशा संझगिरी ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। एतशा से हुई एक चर्चा में उन्होंने बताया कि वो न्यूट्रिशन की स्टूडेंट होने के नाते अपना डाइट प्लान खुद ही तैयार करती हैं। ऐसे समय में जहां व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के कारण एक्टर्स के पास अपने स्वास्थ्य, त्वचा और अपने आहार का ख्याल रखने के लिए बहुत कम समय बचता है, वहीं एतशा बेहद सावधानी से अपने दिन, खास तौर पर अपनी डाइट की योजना बना रही हैं। 
 
एक्ट्रेस सुनिश्चित करती हैं कि वो सही मात्रा में कार्ब्स, प्रोटीन खाएं और संतुलित आहार लें। चिलचिलाती गर्मी में जब वो बाहर शूटिंग कर रही होती हैं, तो वो तरल आहार लेती हैं, जिनमें जूस, हेल्दी ड्रिंक्स, नारियल पानी आदि शामिल होते हैं। वो खाने की बड़ी शौकीन हैं, लेकिन वो अपनी कैलोरी भी गिनती हैं।
 
इस बारे में बात करते हुए एतशा ने कहा, मैं खुद अपना डाइट प्लान बनाने में विश्वास करती हूं, और चूंकि मैंने न्यूट्रिशन में पीजी किया है, तो जब भी मैं कुछ खा रही होती हूं, ये चीजें हमेशा मेरे दिमाग में होती हैं। जैसे कि किस खाने में कितनी मात्रा में कार्ब्स, वसा आदि होते हैं। चूंकि मुझे अपने किरदार को ध्यान में रखना होता है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं एक हेल्दी डाइट अपनाऊं, जो मेरे स्वास्थ्य और किरदार दोनों के लिए फायदेमंद हो। 
उन्होंने कहा, मैं लगातार अपने डाइट प्लान का आकलन करती रहती हूं। जब से मैंने न्यूट्रिशन की पढ़ाई शुरू की है, तब से अनजाने में यह मेरी आदत बन गई है। मैं ऐसी नहीं हूं जो हेल्दी फूड को छोड़कर जंक फूड खाए, इसलिए मैं इस बात का खास ख्याल रखती हूं। सबसे खास बात यह है कि मैं जो डाइट फॉलो करती हूं वो मुझे स्वस्थ और फिट रखता है, जो मुझे दिन भर शूट करने का स्टैमिना देता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो में आएगा लीप, दिखेगी संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द केरल स्टोरी का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पर आमिर खान ने जाहिर की खुशी, बोले- एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख