BBC के फिल्म फेस्टिवल में शामिल भारतीय फिल्म मोती बाग

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (12:53 IST)
बीबीसी ने एक माह तक चलने वाले बीबीसी रील्स ऑनलाइन लांग शॉट फिल्म फेस्टीवल में इस डॉक्यूमेंट्री को चुना है। पौड़ी जिले के बुजुर्ग किसान की मेहनत पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मोतीबाग को बीबीसी के रिल्स ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल-लॉग शॉट्स में शामिल किया गया है।

इस कैटेगरी में शामिल होने वाली उत्तराखंड की यह एकमात्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। यह समारोह 13 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का अभूतपूर्व गठबंधन है। इमसें विश्वभर से 110 फिल्में नामंकित की गई हैं। मोतीबाग को उसकी कहानी कहने के सशक्त अंदाज की वजह से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

एक व्यक्ति तीन बार वोटिंग कर सकता है। ऑडियंस अवार्ड विजेता की घोषणा बुधवार 1 सितम्बर को की जाएगी। डाक्यूंमेंट्री का निर्देशन निर्मल चंदर डंडरियाल ने किया है। वे पौड़ी जिले से ही हैं। पिछले वर्ष दुनिया भर में 10,000 से अधिक लोगों ने अपनी पसंदीदा लॉन्गशॉट्स फिल्म के लिए वोटिंग की थी।

इस फेस्टिवल को बीबीसी रील पर 1.5 मिलियन से अधिक पेज व्यू मिले। 7 फिल्मों ने 400,000 वीडियो व्यूज मिले। इसमें सबसे सफल फिल्म को 100,000 बार देखा गया। इस फेस्टिवल ने फिल्म उद्योग से उभरती प्रतिभा और छिपे हुए रत्नों को दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों के घरों तक पहुंचा दिया।

सिग्नेचर ऑडियंस अवॉर्ड के अतिरिक्त बीबीसी के वैश्विक दर्शकों ने वोट दिया। फिल्म उद्योग में चार हस्तियों की एक अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी मुख्य अवॉर्ड के लिए अपना निर्णय देगी। ज्यूरी सदस्यों में अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास, ऑस्कर नामांकित पोलिश निर्देशक अन्ना ज़मेका, विज़न डू रील में इस साल की बड़ी विजेता, मैक्सिकन इथियोपियाई फिल्म निर्माता जेसिका बेशीर और पुरस्कार विजेता वियतनामी अमेरिकी फिल्म निर्माता बाओ गुयेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

बीबीसी रील यूएस की संपादक अन्ना ब्रेसैनिन ने कहा कि हम अपने दर्शकों को रोमांचक फिल्मों की खोज करने का मौका देना चाहते हैं जो वे कहीं नहीं देखना चाहेंगे। इस वर्ष लॉन्गशॉट्स सिनेमा की एकजुटता और एकजुट करने की शक्ति का जश्न मनाने का हमारा तरीका है।

लॉन्ग शॉट में 113 फिल्मों की लिस्ट तैयार की गई है, अर्जेंटीना, भारत, चीन और कोसोवों जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करती है। इन 110 फिल्मों में से बीबीसी रील ने इस साल के चयन में भाग लेने के लिए 13 फाइनलिस्टों को चयनित किया है।

चयनित 13 फिल्में हैं-  मोती बाग (भारत), ट्रांसनिस्ट्रिया (ट्रांसनिस्ट्रिया), द व्यूइंग बूथ (यूएस, इज़राइल), द स्कूल ऑफ हाउस वाइफ्स (आईसलैंड), ड्रीम इन साइलेंस (अमेरिका/चीन), सोल्जर (अर्जेंटीना), कोषेर बीच (इज़राइल), द स्विंग (लेबनान), बरोनेसा (ब्राजील), मारीकारमेन (मैक्सिको), द लेटर (केन्या), द किंग (चिली), द कियोस्क (फ्रांस) शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' में टाइम लूप का रहस्य, जानिए पूरी कहानी

जब अनु अग्रवाल के पोस्टर की वजह से लग गया था ट्रैफिक जाम, लेट पहुंचने की वजह से अमिताभ को मांगनी पड़ी थी माफी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया इमोशनल लीप, समृद्धि शुक्ला बोलीं - जैसे एक नई कहानी शुरू हो

सितारे जमीन पर के खास सितारे ऋषि शहानी उर्फ शर्मा जी से मेकर्स ने कराया इंट्रोड्यूस, शेयर किया खास वीडियो

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख